Social Sciences, asked by PRANAVPRADEEP7195, 1 year ago

जैविक ऑक्सीजन मांग (बीओडी) क्या है?

Answers

Answered by king02
5

Hey User !

=) बायोलॉजिकल ऑक्सीजन डिमांड या जैविक ऑक्सीजन मांग, एक विशिष्ट समय अवधि पर किसी निश्चित तापमान पर दिए गए पानी के नमूने में कार्बनिक पदार्थों को तोड़ने के लिए एरोबिक जैविक जीवों द्वारा आवश्यक भंग ऑक्सीजन की आवश्यकता होती है (यानी मांग की जाती है)।

Hope , It Helps.

Answered by halamadrid
4

■■जैविक ऑक्सिजन माँग(बीओडी) का अर्थ होता है, सूक्ष्मजीवों के द्वारा पानी में मौजूद जैविक या कार्बनिक पदार्थ के जैविक अपघटन के लिए आवश्यक ऑक्सिजन की मात्रा।■■

●पानी में जितना ज्यादा जैविक या कार्बनिक पदार्थ होता है,उतना ज्यादा बीओडी होता है।

● जितना ज्यादा बीओडी होता है,उतनी ही कम मात्रा घुलित ऑक्सीजन की होती है।

●बीओडी पानी में मौजूद जैविक प्रदूषण को मापने के लिए एक भरोसेमंद नाप हैं।

Similar questions