जावा के प्रसिद्ध मन्दिर बरोबोदर के बाद किस अन्य प्रसिद्ध मन्दिर का स्थान आता है?
Answers
Answer:
उत्तर - ला जंगरंग मन्दिर का
.
.
hope it's helpful
Answer:
‘बोरोबुदुर’ के बाद जावा द्वीप में ‘लोरो जंग-रंग’ का मंदिर का स्थान आता है। लोरो जंग-रंग का मंदिर जावा द्वीप में एक विशाल हिंदू मंदिर है। वास्तव में यह एक मंदिर परिसर है। ये मंदिर परिसर भी बोरोबुदुर के बौद्ध-विहार के समान भव्य और विशाल है। वैसे तो इस मंदिर में तीन मुख्य मंदिर है और अन्य छोटे-छोटे मंदिर हैं।
मुख्य मंदिर में ब्रह्मा, विष्णु और शिव जी की मूर्तियां हैं। साथ ही गणेश, दुर्गा और अगस्त्य मुनि की मूर्तियां भी हैं। ब्रह्मा, विष्णु और शिव जी के वाहन हंस, गरुड़ और नंदी के भी छोटे-छोटे मंदिर हैं। इस मंदिर का निर्माण भी 750 से 850 ईस्वी के बीच हुआ था। स्थानीय भाषा में ‘लोरो जंग-रंग‘ देवी दुर्गा का नाम है, शायद इसीलिये इस मंदिर परिसर को ‘लोरो जंग-रंग’ के नाम से जाना जाता है। वैसे इस मंदिर को ‘प्रम्बनन’ के नाम से जाना जाता है।