Environmental Sciences, asked by sanskriti391, 10 months ago

जीवों के शरीर में जल की कोई भी 3 भूमिका की व्याख्या करें।​

Answers

Answered by rakeshchettri2946
13

Answer:

जल पीना पेट के रोग से मूक्त करते है

जल पीने से कई सारे यूरीन प्रॉब्लम से मुक्त करते है

जल बॉडी को हाईड्रेट रखते है

Answered by jitumahi898
0
मानव शरीर में 70% हिस्सा पानी होता है। पानी जीवन का एक महत्वपूर्ण अंग है जिसके बिना हम जीवन की कल्पना भी नहीं कर सकते। पानी की 3 प्रमुख भूमिकाएं जो जीवो के शरीर में उनके जीने का आधार बनती है वे इस प्रकार है
1. पानी शरीर का ऑक्सीजन लेवल बरकरार रखने तथा शरीर को ताकत देने के काम आता है। पानी हमारे शरीर में भोजन के तत्वों को तोड़ने तथा इनमें विटामिन को घुलने में मदत करता है।

2. पानी हमें ऊर्जा प्रदान करता है तथा हमारे शरीर में मौजूद खून में हेमोग्लोबिन की मात्रा को भी बनाए रखने में सहायक होता है।
3. पानी जीवन का आधार है और इसके बिना कोईभी जीव जिंदा नहीं रह सकता। स्वच्छ पानी पीने से शरीर में रोग दूर होते है तथा त्वचा में चमक आती है इसलिए पानी का सही मात्रा में सेवन कर रोज करें।
इस प्रकार हम कह सकते है की पानी हमारे जीवन का एक सबसे महत्वपूर्ण अंग है और इसके बिना हमारा जीवन संभव नहीं है।

पानी के उपयोग के बारे में और जाने
https://brainly.in/question/1300349
https://brainly.in/question/15449267
#SPJ2
Similar questions