Social Sciences, asked by VikasSharma07, 8 months ago

जैविक दुर्घटना से बचाव के उपाय बताइए​

Answers

Answered by Arpita1678
26

जैविक दुर्घटना की सूचना प्राप्त होने के उपरांत, निम्न कारणो द्वारा आप अपना बचाव कर सकते हैं-

  • आप अपने घर के सारे खिड़की, दरवाजे या वायु प्रवेश तत्काल बंद कर दे तथा अपने परिवार वालों को घर में बंद कर दें।
  • यदि आपका क्या पक्का आना है और वायु प्रवेश को आप बंद नहीं कर सकते हो, तो ऐसी स्थिति में पास के पक्के घर में जाकर आप अपनी सुरक्षा करें।
  • यदि यदि आप सड़क पर है और आसपास कोई भी ना हो तो ऐसी स्थिति में आप हवा के विपरीत दिशा के समानांतर चले तथा सुरक्षित जगह आने पर उसके अंदर जाकर अपनी सुरक्षा करें।
  • आप आप घरों के अंदर तब तक रहे ,जब तक लाउडस्पीकर से आपको बाहर आने का निर्देश न दिये जाए।
  • आप अपनी नाक और मुंह पर सूखा कपड़ा रखें,गीला कपड़ा कदापि न रखें।

mark it as brainliest answer.....

Answered by vanshikasharma273200
1

Answer:

अपने घर के सारे खिड़की दरवाजे या वायु प्रवेश तत्काल बंद कर दें तथा आपके परिवार वालों को घर के अंदर बंद कर दें ।

Similar questions