ज्वाला कोशिकाएं किस संघ की विशेषताएं हैं
Answers
Answered by
1
Answer:
ज्वाला कोशिका किसमें पाई जाती है
अकशेरुकी उत्सर्जक अंग (invertebrate excretory organs)- अमीबा, पेरेमीशियम आदि एककोशिकीय (unicellular) जीवों के शरीर के भीतर कुंवनशील रिक्तिकाएँ (contractile vacuoles) पाई जाती हैं। ... इन जंतुओं के उत्सर्जक अंग कुछ भिन्न ढंग से कार्य करते हैं।
Explanation:
plz.....make me brilliant.
Answered by
0
ज्वाला कोशिकाएं प्लैटीहेल्मिन्थीज संघ की विशेषताएं हैं।
- ज्वाला कोशिकाएं बजेढ़ उत्सर्जक कोशिकाएं है जो सबसे सरल मीठे पानी के अकशेरूकीय में पाई जाती हैं जिनमें रोटिफ़र्स, फ्लैटवर्म तथा नेमर्टियन का समावेश है।
- ज्वाला कोशिकाओं को ज्वाला कोशिका कहते है क्योंकि इन कोशिकाओं के पास सिलिया का एक समूह होता है जो माइक्रोस्कोप में देखने कत टिमटिमाती लौ या ज्वाला की तरह दिखता है।
- ये कोशिकाएं संघ प्लैटीहेल्मिन्थीज के सदस्यों में पाई जाती है। इन कोशिकाओं के गुहा में कशाभों का एक गुच्छा होता है।यह गुच्छा उत्सर्जी पदार्थो को हटाता रहता है। इस प्रकार ये कोशिकाएं किडनी जैसा कार्य करती है।
- ज्वाला कोशिकाओं के बंडलों को प्रोटोनफ्रिडिया के नाम से जाना जाता है। इन कोशिकाओं का कार्य है आसमाटिक दबाव को नियंत्रित करना व अयानिक संतुलन बनाए रखना ।
#SPJ2
Similar questions