Geography, asked by sujukami0, 20 days ago

ज्वालामुखी पर्वतों और अवशिष्ट पर्वतों में अंतर स्पष्ट कीजिए।​

Answers

Answered by aadityajain27
0

Explanation:

ज्वालामुखी पर्वत (Volcanic Mountains): जब ज्वालामुखी से निकलने वाला गाढ़ा होता है तो वह अधिक दूर तक नहीं फैल पता है और ज्वालामुखी के मुख के पास ही जम कर एक पर्वत का निर्माण करता है, जिसे ज्वालामुखी पर्वत कहते हैं. जापान का फ्यूजियामा तथा म्यांमार का पोपा अम्लीय लावा से बना ज्वालामुखीय पर्वत है जबकि हवाई द्वीप समूह का मोनालोआ पर्वत क्षारीय लावा से बना ज्वालामुखीय पर्वत है.

(iv) अवशिष्ट पर्वत (Residual Mountains or Reliet Mountains): इन पर्वतों का निर्माण के कारण होता है. नदी, वायु, हिमनदी जैसे अपरदन के कारक प्राचीनकालीन उच्च भूभाग को अपरदन के द्वारा कुरेद देते हैं. इसके बाद बाकी बचे हुए भाग को अवशिष्ट पर्वत अथवा घर्षित पर्वत कहते हैं. भारत में नीलगिरी, पारसनाथ तथा राजमहल की पहाड़ियां तथा मध्य स्पेन के सीयरा तथा अमेरिका के मैसा एवं बूटे की पहाड़ियां अवशिष्ट पर्वत के उदाहरण हैं.

Similar questions