Social Sciences, asked by pinkidubey355, 2 months ago

ज्वालामुखी विस्फोट होने के कारण लिख कर दो लाभ बताओ​

Answers

Answered by nawednawaz333
1

Answer:ज्वालामुखी के लाभज्वालामुखी विध्वंशक होने के साथ-साथ लाभकारी भी होते हैं। जैसे-1. ज्वालामुखी के उद्गार के समय झीलों का निर्माण होता है। जो जलस्रोत संचय करती है। फलस्वरुप आर्थिक लाभ होता है।2. ज्वालामुखी के चारों ओर काफी बड़े क्षेत्र में राख के जमा होने से मिट्टी काफी उपजाऊ हो जाती है। फलस्वरूप, फसलें काफी अच्छी होती हैं।3. ज्वालामुखी से पठारों की शृंखला का निर्माण होता है जिसके पत्थर से मकान, पुल, सड़कें आदि का निर्माण होता है।4. ज्वालामुखी से पर्वत समूहों का निर्माण होता है। फलस्वरूप, पेड़-पौधे अपने आप हरियाली बनाते हैं। वातावरण को साफ करते हैं। औषधीय एवं फर्नीचर आदि बनाने में उपयोगी होते हैं।

Explanation: 4points hai koi bhi do likh lijye ..plzz mark it brainliest .™️ aur agar apko apne koi bhi prashnn ka uttar chahiye to mujhe follow karo

Similar questions