जीवाणुओं को नग्न नेत्रों द्वारा नहीं देखा जा सकता, परंतु सूक्ष्मदर्शी की सहायता से देखा जा सकता है। यदि आपको अपने घर से अपनी जीव विज्ञान प्रयोगशाला तक एक नमूना ले जाना हो और सूक्ष्मदर्शी की सहायता से इस नमूने से सूक्ष्मजीवों की उपस्थिति को प्रदर्शित करना हो, तो किस प्रकार का नमूना आप अपने साथ ले जायेंगे और क्यों?
Answers
सूक्ष्मजीवों की उपस्थिति को प्रदर्शित करने के लिए प्रयोगशाला में दही का नमूना ले जाएंगे क्योंकि इसे ले जाना सुगम तथा अहानिकारक है। लैक्टोबैसिलस सूक्ष्मजीवी जीवाणु दूध में वृद्धि करते हैं और इसे किण्वन द्वारा दही में परिवर्तित कर देते हैं।
सूक्ष्मजीव सर्वव्यापी होते हैं ये मिट्टी, जल, वायु, खाद पदार्थों तथा प्राणी और पादपों के शरीर में भी पाए जाते हैं। हम प्रतिदिन सूक्ष्मजीवों अथवा उनसे उत्पन्न उत्पादों का प्रयोग करते हैं।
आशा है कि यह उत्तर आपकी अवश्य मदद करेगा।।।।
इस पाठ (मानव कल्याण में सूक्ष्मजीव ) के सभी प्रश्न उत्तर :
https://brainly.in/question/14940355#
इस पाठ से संबंधित कुछ और प्रश्न :
उपापचय के दौरान सूक्ष्मजीव गैसों का निष्कासन करते हैं; उदाहरण द्वारा सिद्ध करें।
https://brainly.in/question/14940478#
किस भोजन (आहार) में लैक्टिक एसिड बैक्टीरिया मिलते हैं? इनके कुछ लाभप्रद उपयोगों का वर्णन करें।
https://brainly.in/question/14940502#
Answer:
सूक्ष्मजीव सर्वव्यापी होते हैं ये मिट्टी, जल, वायु, खाद पदार्थों तथा प्राणी और पादपों के शरीर में भी पाए जाते हैं। हम प्रतिदिन सूक्ष्मजीवों अथवा उनसे उत्पन्न उत्पादों का प्रयोग करते हैं।