जीवाणु और विषाणु में अंतर क्या है?
Answers
जीवाणु एक कोशिकिय जीव है, जबकी विषाणुअकोशिकिय होता है।
जीवाणु सुसुप्त अवस्था मे नहीं रहते है, जबकी विषाणु जीवित कोशिका के बाहर सुसुप्त अवस्था मे हजारों साल तक रह सकते है और जब भी इन्हें जीवित कोशिका मिलती है ये जीवित हो जाते है।
जीवाणु बैक्ट्रिया है, जबकी विषाणु वायरस हैं।इन्हें संग्रह नहीं किया जा सकता। इन्हें निर्जीव की भांति क्रिस्टल के रूप में संग्रह कर सकते हैं।
•• जीवाणु और विषाणु में अंतर ••
जीवाणु
• यह ' एक कोशिकीय ( one - celled ) '
जीव है।
• विषाणु के तुलना में यह बड़ा है ।
• अधिकांश जीवाणु हानिरहित होते हैं ।
• अधिकांस संक्रमण का कारण नहीं होते है ।
• इन्हे माइक्रोस्कोप ( सूक्ष्मदशंक यंत्र ) से ही
देखा जा सकता है।
• जीवाणु सुसुप्त अवस्था ( dormant state)
मे नहीं रहते है,
विषाणु
• यह ' अकोशिकिय ' ( Acellular) होते है ।
• जीवाणु के तुलना में यह छोटे होते है ।
• इन्हे माइक्रोस्कोप से ही देखा जा सकता है।
• यह अधिकांस नुकसानदायक होते है ।
• विषाणु सुसुप्त अवस्था (latent state ) मे
हजारों साल तक रह सकते है
KEYWORDS :-
• Latent state :- ऐसी कुछ जो सक्रिय बनने
में सक्षम तो है, परन्तु अभी तक उस स्थिति
को हासिल नहीं कर पाया है ।
• Dormant state :- सक्रिय अवस्था में नहीं
होना
• माइक्रोस्कोप ( microscope):-सूक्ष्मदशंक
यंत्र
• अकोशिकिय :- ( Acellular)
• जीवाणु :- बैक्टीरिया ( bacteria)
• विषाणु :- वायरस ( Virus )