Hindi, asked by akshu7455, 11 months ago

जीवाश्म का निर्माण कैसे होता है

Answers

Answered by Anonymous
5

Answer:

जीवाश्म अर्थात इंधन

जीवाश्म ईंधन मुख्य रूप से कोयला , ईंधन तेल या प्राकृतिक गैस हैं , जोकि प्राचीन काल में जो पेड़ पौधे या फिर जीवित जीव जंतु मर गए उनसे या जीवाश्म का इंधन बनता है । जीवाश्म ईंधन के उपयोग ने बड़े पैमाने पर औद्योगिक विकास और बड़े पैमाने पर पानी से चलने वाली मशीनों , अन्य तरह के वाहन , उद्योग चलाने में कारगर और सफल साबित होते हैं ।

जीवाश्म ईंधन कार्बनिक पदार्थों के दफन दहनशील भूगर्भिक भंडार के लिए एक सामान्य शब्द है । जो कि क्षयग्रस्त पौधों , ढेर सारे जीवो , मृत जानवरों से बनता है ।

जो पृथ्वी के अंदर हजारों डिग्री सेल्सियस से अधिक ताप और दबाव के संपर्क में आने से कच्चे तेल, प्राकृतिक गैस , कोयला में परिवर्तित हो गए हैं।

यह सब प्राकृतिक संसाधन के अंतर्गत आते हैं । और यह सब जीवाश्म से ही उत्पन्न होते हैं ।

Similar questions