जीवंत परंपरा' से डी.पी. मुकर्जी का क्या तात्पर्य है? भारतीय समाजशास्त्रियों ने अपनी परंपरा से जुड़े रहने पर बल क्यों दिया?
Answers
Answer:
जीवंत परंपरा' से डी.पी. मुकर्जी का तात्पर्य है परंपरा का मूल अर्थ संचारित करना है । जीवन परंपरा एक परंपरा है जो भूतकाल से कुछ ग्रहण करके उससे अपने संबंध बना कर रखती है तथा साथ ही नई चीजों को भी ग्रहण करती है । अतः एक जीवन्त परंपरा पुराने तथा नए तत्वों का मिश्रण है। अगर इसे अधिक जानना है तो हम यह जानने का प्रयास कर सकते हैं कि कुछ विशेष क्षेत्रों में कौन सी चीजें परिवर्तित हुई हैं तथा कौन सी नहीं हुई है।
आशा है कि यह उत्तर आपकी मदद करेगा।।।।
इस पाठ से संबंधित कुछ और प्रश्न :
भारत में प्रजाति तथा जाति के संबंधों पर हरबर्ट रिज़ले तथा जी.एस. घूर्य की स्थिति की रूपरेखा दें।
https://brainly.in/question/11842476#
भारतीय संस्कृति तथा समाज की क्या विशिष्टताएँ हैं तथा ये बदलाव के ढाँचे को कैसे प्रभावित करते हैं?
https://brainly.in/question/11842479