Biology, asked by dhirukumar15000, 5 months ago

जीव विज्ञान में कैला पर टिप्पणी लिखेंजीव विज्ञान में जलकुंभी पर टिप्पणी लिखें ​

Answers

Answered by amminenidillibabu
0

Answer-

(Water hyacinth) (Eichhornia crassipes) पानी में तैरने वाला एक प्रकार का पौधा है जो मूलत: अमेज़न का है लेकिन अब पूरे विश्व में फैल गया है। Water hyacinth

जल कुम्भी सबसे पहले भारत में बंगाल में अपने खुबसूरत फूलोंं और पत्तियों के आकार के कारण लाया गया था। भारत में इसे बंगाल का आतंक (Terror Of Bengal) भी कहा जाता है। यह पौधा रुके हुए जल मे सार्वाधिक वृध्दि करता है जो जल से ऑक्सीजन खीच लेता है जिसके परिणाम स्वरूप मछलियां मर जाती हैं। यह एक बहुत तेजी से फैलने वाला खरपतवार है। यह जैव विविधता ह्रास का भी एक कारण हैं जो अनेक जलीय प्रजातियो को अपनी उपस्थिति के कारण नष्ट कर देता हैं। यह कायिक प्रवर्धन तीव्र गति से होता है जो अल्प समय मैं ही सम्पूर्ण जलाश्य मे फ़ैल जाता है और उसे ढक् देता है इससे छुटकारा पाना बहौत कठिन है लकिन यह इस मायने मे उपयोगी है कि औद्धोगिक बहिस्त्राव द्वारा किए

वाले जल प्रदुषण को रोकने मे प्रभावी होता है !यह कायिक परवरधन दुरत गति से करता हुआ अल्प समय में ही पुरे जलाशय को ढका देता हैं!

Stub icon यह पर्यावरण-सम्बंधी लेख एक आधार है। जानकारी जोड़कर इसे बढ़ाने में विकिपीडिया की मदद करें।

इसे 'महाविपति'( वाटर हायासिंथ) के नाम से भी जाना जाता है। यह वनस्पति घटनकीय दौर से वनस्पतीय प्रजनन ( phenomenal rate ) करके बहुत जल्दी से बद जाता है यही इसकी खासियत है

Similar questions