Biology, asked by shilpabkg2003, 6 months ago

जीव विज्ञान
स्व अयोग्यता क्या है? स्व-अयोग्यता वाली प्रजातियों में स्व-परागण प्रक्रिया बीज की रचना
तक क्यों नहीं पहुँच पाती है?​

Answers

Answered by shm0618667arpana
0

Answer:

Q1. स्व अयोग्यता क्या है?

त्तर:- स्व अयोग्यता को अंतरजातीय अनिषेचयता भी कहते हैं। इसमें जब एक पादप के पुष्प के परागण उसी पुष्प के वर्तिकाग्र पर पहुंचते हैं ,तो उनका अंकुरण नहीं हो पाता है , परंतु जब ये दूसरे पुष्पों के वर्तिकाग्र पर पहुंचते हैं , तो अंकुरण हो जाता ; जैसे आलू, तंबाकू ,माल्वा आदि।

Similar questions