Geography, asked by vishalchaudharu805, 1 year ago

जैव विविधता के ह्रास हेतु उत्तरदायी कारक कौन-से हैं?
अथवा
जैव विविधता के लिए प्राकृतिक व मानवीय कारक किस प्रकार उत्तरदायी हैं?

Answers

Answered by Anonymous
2

\huge\sf{Answer:-}

• पर्यावास विनाश जैव विविधता के नुकसान का एक प्रमुख कारण है।

Explanation

• वनों की कटाई वनों की कटाई, अतिवृष्टि, प्रदूषण और ग्लोबल वार्मिंग के कारण होती है।

• प्रजातियां जो शारीरिक रूप से बड़ी हैं और जो जंगलों या महासागरों में रहती हैं, निवास स्थान में कमी से अधिक प्रभावित होती हैं।

Answered by itzsakshii
3

Explanation:

पौधों, जन्तुओं एवं सूक्ष्मजीवों सहित विभिन्न प्रकार के जीवधारी, जो इस ग्रह पर हमारे सहभागी हैं, संसार को रहने योग्य एक सुन्दर स्थान का रूप प्रदान करते हैं। सजीव जीवधारी पर्वतीय चोटियों से लेकर समुद्र की गहराइयों, मरुस्थलों से लेकर वर्षावनों तक लगभग सभी जगहों पर पाये जाते हैं। इनकी प्रकृतियों, व्यवहार, आकृति, आकार एवं रंग भिन्न-भिन्न होते हैं। जीवधारियों में पायी जाने वाली असाधारण विविधता हमारे ग्रह के अभिन्न एवं महत्त्वपूर्ण भागों की रचना करती है, हालाँकि निरन्तर बढ़ रही जनसंख्या के कारण जैव विविधता को गम्भीर खतरों का सामना करना पड़ रहा है।

Similar questions