History, asked by deveshkumar4573, 3 months ago

जैवमंडल जीने के लिए क्यों महत्वपूर्ण है​

Answers

Answered by kusummourya859
13

Answer:

Answer:जीवमंडल जलवायु विनियमन में एक महत्वपूर्ण भूमिका निभाता है अर्थात् जैवमंडल में परिवर्तन से जलवायु में परिवर्तन होता है. यह पृथ्वी पर जीवन को बढ़ावा देता है. जीवों को पृथ्वी पर जीवित रहने के लिए, विभिन्न पर्यावरणीय परिस्थितियों का अस्तित्व होना चाहिए जैसे कि अनुकूल तापमान और नमी

Answered by preetyburnwal28
6

Q21. Why is ‘biosphere’ important for living organisms? (4M)

H

Explanation:

जीवों के लिए बायोस्फीयर महत्वपूर्ण है क्योंकि यह यहां है कि जीवन के तीन आवश्यक तत्व (भूमि, जल और वायु) पाए जाते हैं। जैव विभिन्नता में वन्य जीवन और प्रजातियों की अधिकता है। यह कार्य और रूप से तो अलग है लेकिन इनमे पारस्परिक सामंजस्यता है। इस ग्रह पर लाखों जीवों के साथ हम रहते हैं इसमें सूक्ष्म से लेकर हाथी आदि सभी प्राणी सम्मिलित है।

Similar questions