Hindi, asked by SUBLetsbeknowntonYT, 5 months ago

. जीवन एक पाठशाला है, जजसमेंअनुभवों केआधार पर हम कुछ न कुछ सीखतेरहतेहैंl तो वर्ष2020 सेआपनेक्या-क्या सीखा?

लगभग 100-150 शब्दों मेंललखो ​

Answers

Answered by bhatiamona
1

जीवन एक पाठशाला है, जिसमें अनुभवों केआधार पर हम कुछ न कुछ सीखते रहते हैंl तो वर्ष 2020 से आपने क्या-क्या सीखा?

जीवन एक पाठशाला है , जीवन का हर मोड़ हमें बहुत कुछ सिखाता है | जीवन के अनुभवों से बहुत कुछ सीखना चाहिए | जीवन में हम हर मुश्किल समय से हमें सिख लेनी चाहिए और उसका सामना करते हुए हमें आगे बढ़ना चाहिए |

2020 वर्ष से हमने बहुत कुछ सिखा है | 2020 ने हमें आत्मनिर्भर बनना सिखाया| कोरोना महामारी के कारण हम सब लोगों की हिम्मत टूट गई थी | बहुत से लोग घर से बेघर हो गए थे | बहुत से लोग बेरोजगार हो गए थे | 2020 ने हमें इस मुसीबत वाले समय में लड़ना सिखाया | अपनी सोच बदल कर , हिम्मत रख कर फिर से जीना सिखाया |

2020 ने अपनों का ओर अपने परिवार के महत्व के बारे में सिखाया | अपने ऊपर आत्मविश्वास करना सिखाया| इस वर्ष ने सभी लोगों के अंदर दया भावना , इंसानियत की भावना को जगाया|

मैंने 2020 से जीवन में कभी हार न मानना सिखा| सब की मदद करने के इए आगे आना| आत्मनिर्भर बन कर अपने लक्ष्य को प्राप्त करना सिखा|

Similar questions