Hindi, asked by sayalipalkar30, 6 months ago

जीवन इस शब्द के लिए सही उपसर्ग और प्रत्यय वाले शब्द
जीवन से ना जीवन
जीवन जीवनदान
जीवनी जीवनकाल​

Answers

Answered by ayushisahugkt123
8

Answer:

jivni uar jeevankaal..

hv a great day

Answered by vikasbarman272
0

पूरा प्रश्न : जीवन इस शब्द के लिए सही उपसर्ग और प्रत्यय वाले शब्द युग्म को चुनिए -

1.जीवन से, ना जीवन

2.जीवन, जीवनदान

3.जीवनी, जीवनकाल

4. आजीवन, जीवनदान

उत्तर : सही उपसर्ग वाला शब्द - आजीवन

सही प्रत्यय वाला शब्द - जीवनदान

  • जीवन शब्द में आ उपसर्ग जोड़ने पर आजीवन शब्द बनता है l जिसका अर्थ होता है - उम्र भर l
  • जीवन शब्द में दान प्रत्यय जोड़ने पर जीवनदान बनता है l जिसका अर्थ होता है - किसी को नहीं जिंदगी देना l
  • एक प्राणी जितने समय तक धरती पर जीवित अवस्था में रहता है वह उसका जीवन या जीवन काल कहलाता है l
  • उपसर्ग की परिभाषा : ऐसे शब्दांश जो मूल शब्द के आगे लगते हैं उन्हें उपसर्ग कहते हैं l मूल शब्द में उपसर्ग जोड़ने पर शब्द के अर्थ में भी परिवर्तन होता है l
  • प्रत्यय की परिभाषा : ऐसे शब्दांश जो मूल शब्द के पीछे लगते हैं उन्हें प्रत्यय कहते हैं l मूल शब्द में प्रत्यय जोड़ने पर भी शब्द के अर्थ में नयापन आता है l

For more questions

https://brainly.in/question/21431837

https://brainly.in/question/6135739

#SPJ2

Similar questions