जीवन ज्योति समास और विग्रह
Answers
Answered by
11
प्रश्न में दिये गये शब्द जीवन ज्योति का समास विग्रह इस प्रकार होगा..
जीवन ज्योति = जीवन की ज्योति
समास का नाम = तत्पुरुष समास
Explanation:
‘जीवन ज्योति’ शब्द में तत्पुरुष समास इसलिये होगा, क्योंकि जीवन ज्योति के समासिक विग्रह में में द्वितीय पद प्रधान है। तत्पुरुष समास की परिभाषा के अनुसार जहाँ पर द्वितीय पद प्रधान होता है, वहाँ पर तत्पुरुष समास होता है।
दो या दो से अधिक पदों से मिलाकर बनाए गए नए पद को समास कहते हैं। इस समासीकरण में मूल शब्दों से बने नये शब्द का भिन्न अर्थ होता है। समास द्वारा बनाए गए शब्द को पुनः उसके मूल शब्दों के स्वरूप में लाने की प्रक्रिया को समास विग्रह कहते हैं।
Similar questions