Chemistry, asked by yadawluckysonu, 7 months ago

जीवन के आधार shila Kish Kal ko kaha jata hai Hindi me​

Answers

Answered by yajuravkarale
0

Explanation:

एलआईसी आधार शिला और आधार स्तम्भ नामक दो जीवन बीमा योजनाएं एलआईसी ने इस वर्ष शुरू की हैं।

आधार स्तम्भ पुरुषों के लिए है और आधार शिला महिलायों के लिए है| इन योजनाओं में भाग लेने के लिए आपके पास आधार कार्ड होना जरूरी है।

मैंने पिछली पोस्ट में एलआईसी आधार स्तम्भ के बारे में चर्चा करी थी| आधार स्तम्भ और आधार शिला में कुछ ख़ास अंतर नहीं है, इसके अलावा की आधार स्तम्भ पुरुषों के लिए और आधार शिला महिलायों के लिए|

जानते है इस एलआईसी आधार शिला के बारे में गहराई से:

एलआईसी आधार शिला जीवन बीमा योजना: समीक्षा (LIC Aadhaar Shila: Review)

एलआईसी आधार शिला: यह केवल महिलायों के लिए उपलब्ध है ।

यह योजना एक एंडॉवमेंट प्लान है|

न्यूनतम बीमित रकम (Minimum Sum Assured): 75,000 रुपये

अधिकतम बीमा राशि (Maximum Sum Assured): 3,00,000 रुपये

न्यूनतम पॉलिसी अवधि (Minimum Policy Term): 10 वर्ष

अधिकतम पॉलिसी अवधि ((Maximum Policy Term): 20 वर्ष

प्रवेश पर न्यूनतम आयु (Minimum Entry Age) : 8 वर्ष

प्रवेश पर अधिकतम आयु (Maximum Entry Age): 55 वर्ष

परिपक्वता (मेच्यूरिटी) पर अधिकतम आयु (Maximum Age at Maturity): 70 वर्ष

राइडर (वैकल्पिक): दुर्घटना बीमा ले सकते है।

लोन सुविधा उपलब्ध है|

पढ़ें: अपनी LIC पालिसी से लोन कैसे लें?

पालिसी के बारे में अधिक जानकारी के लिए आप एलआईसी के वेबसाइट पर पा सकते हैं|

LIC Aadhaar Shila LIC Aadhaar Stambh Review एलआईसी आधार स्तम्भ एलआईसी आधार शिला

एलआईसी आधार शिला के तहत मृत्यु लाभ (LIC Aadhaar Shila: Death Benefit)

पॉलिसी के पहले पांच वर्षों के दौरान मृत्यु होने पर , नामांकित व्यक्ति को बीमा राशि का 110% राशि दी जायेगी|

पॉलिसी लेने के 5 वर्षों के बाद और परिपक्वता से पहले मृत्यु होने पर बीमा राशि का 110% + लॉयल्टी एडिशन (loyalty addition)

Loyalty addition बीमा लेने के 5 साल बाद ही लागू होता है|

एलआईसी आधार शिला के तहत परिपक्वता लाभ (LIC Aadhaar Shila: Maturity Benefit)

मेच्योरिटी के समय (धारक की पालिसी अवधि के दौरान मृत्यु नहीं हुई तो) बीमा राशि (Sum Assured) और लोयल्टीaddition (लाभ) पालिसी धारक को मिलता है ।

एलआईसी आधार शिला के तहत ऑटो कवर लाभ (LIC Aadhaar Shila: Auto Cover Benefit)

यदि पॉलिसी धारक जीवन बीमा प्रीमियम का भुगतान नहीं करता है (परन्तु 3 साल प्रीमियम दिया है), तो पॉलिसी को ‘पेड-अप पॉलिसी’ (paid-up policy) के रूप में बदल दी जायेगी। लेकिन, एलआईसी आधार शिला योजना के तहत पॉलिसीधारक को अगले 6 महीने तक पूरा बीमा मिलता है|

अगर कम से कम 5 साल तक प्रीमियम दिया है और फिर प्रीमियम का भुगतान नहीं किया है, तो अगले 2 वर्ष तो पूरा बीमा मिलता है|

भले ही नियमित प्रीमियम भुगतान नहीं किया गया है । इसे ही अवधि को ‘ऑटो कवर अवधि‘ कहा जाता है। अथार्थ बिना प्रीमियम दिए भी पूरा जीवन बीमा मिलता है|

इसका मतलब यह की अगर आपने प्रीमियम का भुगतान नहीं किया (परन्तु 3 साल प्रीमियम दिया है) और भुगतान की तारिख के 6 महीने के अन्दर धारक की मृत्यु हो जाती है, तब भी नॉमिनी को पूरी बीमा राशि मिलेगी|

और अगर 5 साल तक दिया था, तो अगले 2 साल तक मृत्यु होने पर पूरा मृत्यु लाभ मिलेगा|

आमतौर पर बीमा प्लान में ऐसा नहीं होता है| और आपका जीवन बीमा प्रीमियम न देने पर कम हो जाता है|

एलआईसी आधार शिला के तहत कर लाभ (LIC Aadhaar Shila: Tax Benefits)

Section 80C के तहत प्रीमियम भुगतान पर टैक्स बेनिफिट मिलेगा|

मृत्यु या परिपक्वता के समय मिलने वाली याशी भी कर मुक्त होगी|

आपको क्या करना चाहिए?

मेरे अनुसार इस योजना में निवेश करने का कोई फायदा नहीं है|

ऐसी पालिसी में न रिटर्न अच्छा मिलता है न जीवन बीमा|

अधिकतम जीवन बीमा भी केवल 3 लाख रूपये है|

2 लाख के जीवन बीमा के लिए आपको (30 वर्षीय व्यक्ति) तकरीबन 7,000 रूपये वार्षिक प्रीमियम देना होगा|

प्रधानमंत्री जीवन ज्योति बीमा योजना के तहत आपको 2 लाख रुपये का बीमा 330 रुपये में मिलता है| आप बची राशि को निवेश कर सकते हैं| पीपीएफ में निवेश कर सकते हैं| म्यूच्यूअल फण्ड में भी निवेश कर सकते हैं|

और हाँ, अगर आपको अधिक जीवन बीमा की ज़रुरत है, तो एक अच्छा टर्म प्लान भी ले सकते हैं|

एलआईसी के दूसरे प्लान के बारे में जानकारी

5 मिनिट में लिंक करें अपने आधार कार्ड को अपनी एलआईसी पालिसी से

एलआईसी न्यू जीवन आनंद (LIC New Jeevan Anand)

एलआईसी जीवन उत्कर्ष (LIC Jeevan Utkarsh)

एलआईसी जीवन उमंग (LIC Jeevan Umang)

एलआईसी ई-टर्म प्लान (LIC e-Term plan)

अन्य उपयोगी पोस्ट या लिंक

LIC प्रीमियम कैलकुलेटर

कौन से हैं बेस्ट टर्म इंश्योरेंस प्लान (Best Term Insurance Plan)

किस प्रकार का जीवन बीमा लेना चाहिए?

प्रधानमंत्री जीवन ज्योति बीमा योजना (PMJJBY)

प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा योजना (PMSBY)

Similar questions