Hindi, asked by bhoomipandey2106, 3 months ago

जीवन के अनुभव हम में क्या सीखते हैं अनुच्छेद लिखे​

Answers

Answered by pandeydevannshi
3

Answer:

आपके अनुभव आपकी जिंदगी से कमाया हुआ वह फल है, जो आपको हर समय काम आयेगा। आपके अनुभव आपकी ऐसी कीमती वस्तु हैं जो, जितना अधिक पास होगा, उतना ही वो खास होगा

हम सब अपने जीवन में कई कठिन परीक्षाओं से गुजरते रहते हैं। कई बार गलतियां होती हैं तो कई बार विफल रह जाते हैं। कई बार तो जीवन में ऐसी घटनाएँ घटती है, जिनको लेकर हम जीवन भर रोते रहते है, ऐसा समझते है कि मानों सब कुछ ख़त्म हो गया। कभी – कभी तो लगता है कि ईश्वर हमारे साथ ही ऐसा क्यों करते हैं, आखिर क्यों बार – बार मुश्किलें आती है। लिहाजा यह सोचकर हम लोग और परेशान हो जाते हैं। जबकि मुश्किलें तो जीवन का एक दृष्टिकोण है, जो हमें यह बताता है कि जीवन को कैसे जिया जाए। यदि मुश्किलों से सामना ही न हो तो वह जीवन कैसा ?

नीरस है वह जीवन, जिसमें संघर्ष नहीं, मुश्किलें नहीं। या यूं कहें कि मुश्किलें तो हर किसी के दिल के इरादे आजमाती हैं, स्वप्न के परदे निगाहों से हटाती हैं। हौसला मत हार गिर कर ओ मुसाफिर, ठोकरें इंसान को चलना सिखाती हैं। इतना ही नहीं जिंदगी की वास्तविक समझ इन मुश्किल बाधाओं से मिलने वाले अनुभवों से ही पैदा होती है।

मुश्किलों से उपजे जिंदगी के अनुभव से बड़ा और बेहतरीन न कोई मार्गदर्शक होता है, न कोई शिक्षक होता है और न ही कोई सचेतक होता हैं। अनुभव रहित जीवन बिन पतवार की हिचकोले खाती हुई नाव के सामान है। लेकिन अनुभव तभी गुणकारी होता है जब हम उसे कर्म की कसौटी पर उसके खरे पन को जांचते है और बदली हुई परिस्थितियों के हिसाब से उसमे निरंतर सुधार लाते रहे।

Answered by 1976sandeepgulliya
0

Answer:

ch Hari Har kaka

Explanation:

it is the best chapter to learn and excellent ch also.

Similar questions