जीवन की गुणवत्ता का माप किन कारकों की सहायता से तय किया जाता है?
Answers
शिक्षा व स्वास्थ्य जीवन की गुणवत्ता का मापन करने के दो प्रमुख कारक हैं।
शिक्षा द्वारा ज्ञान की प्राप्ति लोगों में चेतना व जागरूकता आती है, जिसका प्रभाव अन्य कारको पर पड़ता है। शिक्षा द्वारा मनुष्य का बुद्धि स्तर बढ़ता है और लोगों में स्वस्थ रूप से जीने की जीने की क्षमता भी बढ़ती है, और वे अपने आप विकसित होने में सक्षम हो जाते हैं। इसलिए शिक्षा तथा स्वास्थ्य जैसी जीवन के प्रभावी कारक जीवन की गुणवत्ता का मापक होते हैं। जिस देश में शिक्षा का स्तर जितना हो ऊंचा होगा तथा लोगों का स्वास्थ्य जितना उत्तम होगा वह देश और समाज उतना ही विकसित कहलाएगा।
Explanation:
व स्वास्थ्य जीवन की गुणवत्ता का मापन करने के दो प्रमुख कारक हैं। शिक्षा द्वारा ज्ञान की प्राप्ति लोगों में चेतना व जागरूकता आती है, जिसका प्रभाव अन्य कारको पर पड़ता है। ... इसलिए शिक्षा तथा स्वास्थ्य जैसी जीवन के प्रभावी कारक जीवन की गुणवत्ता का मापक होते हैं।