Hindi, asked by dsdnl, 5 months ago

जीवन के हर कदम पर आत्मविश्वास का महत्व बताते हुए मित्र को पत्र लिखें​

Answers

Answered by gehlotpayal2003
1

Answer:

1318, प्रगति नगर,

नई दिल्ली

दिनांक 18 दिसंबर, 2020

प्रिय रमन,

मैं यहाँ कुशलपूर्वक हूँ और आशा करती हूँ कि, तुम

भी स्वस्थ होंगे। मुझे तुम्हारे पिताजी से मालूम पड़ा कि तुम ने

अपनी संघ लोक सेवा अयोग के लिखित परीक्षा पास

कर ली है व साक्षात्कार के लिए बहुत मेहनत कर रहे

हो। इसी के संबंध में मैं तुम्हें आत्मविश्वास के साथ

साक्षात्कार में जाने की सलाह देना चाहती हूँ । ज्ञान

के साथ साथ आत्मविश्वास का चहरे पर छलकना

साक्षात्कार का महत्त्वपूर्ण पहलु है।

आत्मविश्वास का हमारे जीवन में बहुत महत्त्व होता

है। जब तक जिन्दगी के हर पड़ाव में आत्मविश्वास

कठिनाइयों से लड़ने की शक्ति मजबूत करता है।

मुझे पूरा विश्वास है कि तुम मेरी बात पर गौर करोगे

और आत्मविश्वास के साथ साक्षात्कार में सफलता

पाओगे।

तुम्हारे मम्मी, पापा को बहुत सारा प्यार।

तुम्हारी प्यारी मित्र

Similar questions