Hindi, asked by arpitatribhuwan, 10 months ago

३. जीवन की शाश्वतता को बताने वाली पंक्तियाँ
लिखो।​

Answers

Answered by bhatiamona
26

Answer:

जीवन की शाश्वतता को बताने वाली पंक्तियां हैं....

छिप-छिप अश्रु बहाने वालों!

मोती व्यर्थ लुटाने वालों!

कुछ सपनों के मर जाने से जीवन नहीं मरा करता है।

ये पंक्तियां हिंदी के प्रसिद्ध कवि ‘गोपाल दास नीरज’ की कविता ”छिप-छिप अश्रु बहाने वालों” से ली गयी हैं, इस कविता में जीवन का मूल्य समझाते हुये चंद असफलताओं से हार न मानने की सीख दी है।

Answered by dk6060805
11

Answer:

जीवन की शाश्वतता को बताने वाली पंक्तियाँ-

Explanation:

शाश्वत का अर्थ होता है सनातन अर्थात् जो कभी भी न बदले।

जैसे-

सूर्य का पूर्व से निकलना एक शाश्वत सत्य है।

गीता का ज्ञान हिंदुओं का शाश्वत दर्शन है।

राधा और कृष्ण का प्रेम शाश्वत है।

आयु और शरीर का संबंध शाश्वत है।

जो जन्म लेता है उसकी मृत्यु शाश्वत है।

हमे अपने जीवन मे कभी भी हार नही माननी चाहिये | कुछ असफलतओ से जीवन नष्ट नही होता है|

Similar questions