Social Sciences, asked by ramchandraverma87564, 4 months ago

जीवन कृषि पर निर्भर है जहां कृsh लाभदायक नहीं है वहां जीवन भी लाभदायक नहीं हो सकता स्पष्ट कीजिए​

Answers

Answered by dkhati10o
12

Answer:

जीवन कृषि पर निर्भर होता है कृषि जहां पर लाभदायक होती है वहां पर

Answered by bhatiamona
0

जीवन कृषि पर निर्भर है जहां कृषि लाभदायक नहीं है, वहाँ जीवन भी लाभदायक नहीं हो सकता स्पष्ट कीजिए​।

यह बिल्कुल सही कथन है, कि जहाँ पर कृषि लाभदायक नहीं है, वहाँ जीवन भी लाभदायक नहीं हो सकता। यह कथन महात्मा गांधी का है और बहुत महत्वपूर्ण है।

व्याख्या :

विशेषकर भारत जैसे देश जहां की अर्थव्यवस्था कृषि पर ही टिकी हुई है। भारत की 70% आबादी रोजगार के रूप में कृषि के ऊपर निर्भर है। ऐसी स्थिति में यदि कृषि लाभदायक नहीं हो तो जीवन भी लाभदायक नहीं होगा।

कृषि हमें खाद्य पदार्थ उपलब्ध कराती है और खाद्य पदार्थ हर प्राणी के जीवन के लिए आवश्यक होते हैं। भोग-विलास की वस्तुओं के बिना प्राणी जीवित रह सकता है, लेकिन खाद्य पदार्थ के बिना प्राणी जीवित नहीं रह सकता। यदि किसी भी देश में कृषि की स्थिति अच्छी नहीं है तो वहां पर खाद्य पदार्थों की कमी होगी। वैसी स्थिति में वहां का जीवन भी लाभदायक नहीं होगा। इसी लिए कृषि के बिना जीवन लाभदायक नहीं होगा, इस बात में जरा भी संदेह नहीं होना चाहिए।

Similar questions