Hindi, asked by Nanish4561, 11 months ago

जीवन की तुलना किससे की गई और क्यों


harshitajoshi8888: kis chapter se h aur kis class se h

Answers

Answered by bhatiamona
18

जीवन की तुलना

कवि ने अपने जीवन की तुलना वसंत ऋतु से की है।

क्योंकि जिस प्रकार हमारा जीवन हर मोड़ पर नए-ननए रूप दिखता है और बहुत सिखाता है, उसी प्रकार वसंत ऋतु भी कवि के  जीवन में भी उत्साह, प्रेरणा और नव-जीवन का ​संचार कर  रही है।

कवि अपने हाथ से छू कर मुरझाई हुई कलियों में प्राण भर सकते हैं। कवि ने अपने जीवन की तुलना वसंत ऋतु से इसलिए की है क्योंकि कवि अपनी बातों से युवा वर्ग के भीतर एक उत्साह का संचार करना चाहता है और उनको भविष्य के निर्माण में लगाना चाहता है।उन्हें जीवन के बारे में बताना चाहते है की जीवन एक सा नहीं रहता यह बदलता रहता है| उतराव और चढाव चले  रहते है , उसकी प्रकार वसंत ऋतु भी जीवन उत्साह , प्रेरणा लेकर आती है|

Similar questions