Hindi, asked by suneeta90093, 3 months ago

जीवन की उमंग से बच्चे क्यों वंचित हैं?​

Answers

Answered by RvChaudharY50
5

प्रश्न :- जीवन की उमंग से बच्चे वंचित क्यों हैं ?

उतर :- जीवन की उमंग से बच्चों के वंचित रहने के मुख्य कारण सामाजिक व्यवस्था और आर्थिक मज़बूरी है । समाज के गरीब तबके के बच्चों को न चाहते हुए भी अपने माता-पिता का हाथ बँटाना पड़ता है । जहाँ जीविका के लिए इतनी मेहनत करनी पड़े तब सुख - सुविधाओं की कल्पना करना असंभव सा लगता है ।

अत हम कह सकते है कि,

बच्चों को काम पर भेजना उनके बचपन को छीनना है । इसके चलते वे खेल, शिक्षा, और जीवन की उमंग से वंचित रह जाते हैं । उससे उनका शोषण होता है । इसलिए बचपन में सभी को पढ़ने, खेलने-कूदने का अवसर मिलने के साथ - साथ अन्य सुविधाएँ भी समान रूप में उपलब्ध होनी चाहिए ।

यह भी देखें :-

मूल शब्द का उपसर्ग अलग अर्थ लिखिए Mool Shabd Priya sergarh Karke likhe Aane Aaye Vishesh

https://brainly.in/question/24692601

कृपया शीघ्र पत्र देने की कृपा करें वाक्य को शुद्ध कीजिए

https://brainly.in/question/38664300

Answered by shishir303
4

¿ जीवन की उमंग से बच्चे वंचित क्यों हैं​ ?

✎... जीवन की उमंग से बच्चे इसलिए वंचित हैं क्योंकि बच्चों को काम पर जाना पड़ रहा है। ‘बच्चे काम पर जा रहे हैं’ कविता में कवि कहता है कि बच्चे जीवन की उमंग से वंचित हैं क्योंकि उन्हें इस नाजुक कोमल आयु में काम पर जाना पड़ रहा है। जहाँ इस कोमल आयु में उन्हें पढ़ना चाहिए और बाल सुलभ कार्य करने चाहिए, जीवन की उमंग को जीना चाहिए, वहाँ उन्हें काम पर जाना पड़ रहा है इस कारण वे जीवन की उमंग से वंचित हैं।

○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○  

संबंधित कुछ और प्रश्न —▼

लोगों को बच्चों का काम पर जाना अटपटा क्यों नहीं लगता?  

https://brainly.in/question/31231736

'बच्चे काम पर जा रहे हैं' कविता के आधार पर बताइए कि यदि बच्चों के लिए  भोजन और पढ़ने-लिखने की सुविधाएँ नहीं है तो अन्य सुविधाओं का क्या औचित्य है?

https://brainly.in/question/36410678

○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○

Similar questions