Hindi, asked by harshaddaraji2318, 5 months ago

जीवन की यादगार घटना

Answers

Answered by anushikumari1122
2

Answer:

जीवन और घटनाएं– जीवन एक सरिता है जिसमें उतार चढ़ाव आते रहते हैं. हमारे जीवन काल में अनेकानेक घटनाएं घटित होती रहती हैं. कई घटनाएं ऐसी होती हैं जो क्षणिक प्रभाव डालकर सदैव के लिए विस्मृत हो जाती हैं. कई घटनाएं ऐसी होती हैं. जिनकी स्मृति मानस पटल पर अपना प्रभाव सदैव बनाए रखती है और भूल जाने का प्रयत्न करने पर भी बार बार हमारे मानस में पुनरावृत्ति करती रहती हैं. मानव प्रकृति के अनुसार दुर्घटनाएं अधिक याद रहती हैं. यहाँ मैं एक ऐसी ही आँखों देखी घटना का वर्णन कर रहा हूँ जिसकों मैं कभी भूल न पाउगा.

यात्रा का प्रयोजन एवं कार्यक्रम–दीपावली के तुरंत बाद एक शैक्षणिक कार्यक्रम में सम्मिलित होने हम सभी साथी अजमेर गये थे. सात दिन तक हमारा शैक्षणिक कार्यक्रम चलता रहा. हंसी मजाक के वातावरण में हमने हमारा समय बड़े ही आनन्द के साथ व्यतीत किया.

अंतिम दिन कार्तिक सुदी एकादशी का था. एक पंथ दो काज की कहावत चरितार्थ करने के लिए मैंने अपने साथियो के समक्ष पुष्कर स्नान का प्रस्ताव रखा. हम सब साथी बस में बैठकर पुष्कर के लिए रवाना हुए. रास्ते का प्राकृतिक दृश्य देखकर मन मयूर नाच उठा. पहाड़ों को काटकर बनाई गई सड़क के टेड़े मेढे रास्ते में भी हमारी बस तीव्र गति से चल रही थी. आखिरकार हम लोग पुष्कर पहुच गये.

Similar questions