जीवन का यही है नारा सुरक्षित भरा हो परिवार हमारा
Answers
poster banana hai
Explanation:
poster banana hai
Answer:
जीवन का है यही नारा सुरक्षा भरा हो जीवन हमारा
Explanation:
सेफ्टी टोल्ड लाइफ इज़ गोल्ड
आप दुर्घटना को करो क्लीन बोल्ड.
सुरक्षित कार्य है कर्त्तव्य हमारा
सुरक्षित जीवन से जुड़ा है परिवार हमारा
सुरक्षा से काम कीजिये रक्षित
जीवन का आनंद लीजिये
हो धरती पर अगर जीवन को बढ़ाना
तो सुरक्षा के नियमो को अपनाना
जीवन का यही है नारा
सुरक्षा भरा हो परिवार हमारा
सज्जन व्यक्ति वही
जो सेफ्टी अपनाये सही
बैठा है यमराज वह पर
नहीं सुरक्षा है
जहां पर।
उपरोक्त कविता है सड़क पर सुरक्षा के मूल्यों के
विषय में जागरूकता बढ़ाई है।इस कविता में बात कही है।
हमें सदैव ही सड़क के नियमो का ध्यान रखना चाहिए।ट्रैफिक सिग्नल और ट्रैफिक लाइट पर ध्यान रखकर नियमो का पालन करके हम अपना और दूसरे परिवारों का ध्यान रख सकते हैं।
इसीलिए हम सबकी जिम्मेदारी है कि हम अपनी और दूसरो की सुरक्षा की जिम्मेदारी लें।