Hindi, asked by Arvindkumarshahwal, 1 year ago


जीवन - लक्ष्य प्राप्त करने में
पारिवारिक सहयोग का क्या
महत्व है?

Answers

Answered by halamadrid
39

Answer:

हर किसी के जीवन में परिवार का सबसे ज्यादा महत्व होता है। चाहे कोई हमारे साथ हो या न हो,परिवार के सदस्य हमेशा हमारा साथ देते है।

परिवार के सदस्यों से ही हम बचपन में कई बातें सीखते है।वे हमें जीवन में कई महत्वपूर्ण बातें सीखाते है।वे हमें अपने लक्ष्य को हासिल करने के लिए प्रेरित करते है,हमारा आत्मविश्वास बढ़ाते है,हमें आत्मनिर्भर बनाते है,हमें अच्छा इंसान बनना सीखाते है।वे हमें पैसों की मदद तो करते ही है,लेकिन उसी के साथ हमें भावनात्मक सहारा भी देते है।वे हमपर विश्वास दिखाते है,हमें प्यार करते है,जिस वजह से हम अपना काम अधिक मेहनत और ईमानदारी से करते है और अपने जीवन के लक्ष्य को आसानी से हासिल कर सकते है ।

परिवार के सदस्य हमें सही सलाह देते है,वे हमेशा हमारा भला चाहते है,हमें गलत राह पर चलने से रोकते है, हमारी गलतियों को सुधारते है,जिस वजह से हम अपने लक्ष्य के प्रति ध्यान केंद्रित कर सकते है और अन्य अवांछित चीज़ों पर हमारा ध्यान नही जाता।

सच में, परिवार का हमारे जीवन में सबसे ऊपरी स्थान होता है और हमारे जीवन के लक्ष्य को हासिल करने के लिए उनका सहयोग सबसे ज्यादा महत्वपूर्ण होता है।

Explanation:

Answered by varsharatre1984
7

Answer:

this is the write answer

Explanation:

maek as brainlist

Attachments:
Similar questions