Hindi, asked by shine25, 11 months ago

जीवन मेअच्छे मित्रों की संगति का क्या हमारे जीवन पर क्या प्रभाव पड़ता है? 40 से 50 शब्दो मे लिखो।

Answers

Answered by WritersParadise01
43
जीवन में अच्छे मित्रो की संगति से हमारे जीवन पर बहुत गहरा प्रभाव पड़ता है । अच्छी संगति में रहने से हमारा व्यवहार भी अच्छा हो जाता है । अच्छे मित्र हमे भी अच्छे काम करके के लिये प्रोत्साहित करने है । हमे ऐसे लोगो का साथ कभी नहीं छोड़ना चाहीए। ऐसे लोग कभी भी मुसीबत के समय हमारा साथ नहीं छोडते है ।ऐसे लोगो पर विश्वास किया जा सकता हैं । अच्छे लोगों के साथ के कारण हम जीवन में उन्नति कर सकते हैं ।
Answered by Priatouri
9

हमारे जीवन में अच्छे मित्रों की संगति का बहुत अच्छा प्रभाव पड़ता है I अच्छी संगति की वजह से हमारे अंदर सदाचार की भावना उत्पन्न होती है Iअच्छे मित्रों की संगति से व्यक्ति के अच्छी वाणी बोलता हैं I वही यदि मित्रो की संगती अच्छी न हो तो हम बुरी आदतों में पड़ जाते हैं जैसे नशा करने लगते हैं या अपने माता पिता और रिश्तेदारों से गलत व्यवहार करने लगते हैं I ऐसा इसलिए होता हैं क्योंकि हम अपने मित्रो को सही समझते हैं और उनके सामने ठाट जमाने की कोशिश करते हैं I लेकिन ऐसे करने से हम गलत राह पकड़ लेते हैं और अपना वर्तमान और भविष्य ख़राब कर लेते हैं I और इसी प्रकार यदि संगती अच्छी हो तो हम अपनों से बड़ों का आदर करना सीख जाते हैं तथा उनके साथ अच्छा व्यवहार करते हैं I

Similar questions