Hindi, asked by Shishavish, 10 months ago

जीवन में अनुशासन का महत्व बताते हुए अपने छोटे भाई को पत्र लिखिए।


Pls send clear view of pic​

Answers

Answered by KarunaAnand
0

Answer:

जीवन में अनुशासन का बहुत महत्व होता है l

जैसे कि जब छोटे बच्चे पढ़ना स्टार्ट करते हैं l तो उन्हें अनुशासित घर से ही किया जाता है l उनकी माही उन्हें अनुशासन में रहना सिखाती है l फिर वह स्कूल में अनुशासन में रहना यह सब सीखते हैं l अनुशासन ही संसार का नियम है l अगर बच्चे अनुशासित है l तो उन्हें कोई परेशानी नहीं होती है l

जैसे कि बताया जाता है कि बिगड़े हुए बच्चे अनुशासन नहीं जानते और वह बदतमीजी से पेश आते हैं l छोटे-बड़े में फर्क नहीं समझते सिर्फ यह जानता है l कि वह छोटा और वह बड़ा है l छोटे बड़े से किस तरह से बात करनी चाहिए l यह उन्हें समझ नहीं होती है l और अनुशासित बच्चे को किस तरह से किस से बात करनी है l

वह जानते हैं उन्हें स्कूल में या शिक्षित दिया जाता है l जो बच्चे अनुशासन का पालन करते हैं l उन्हें पढ़ाई करने में भी मन लगता है l और जो बच्चे अनुशासन में नहीं रहते हैं l उन्हें पढ़ाई में बिल्कुल भी मन नहीं लगता है l अनुशासन को मानव जीवन का मूल आधार माना गया है l रितु का क्रम बंद परिवर्तन सूर्य और चंद्रमा का नियम समय पर उदय और अस्त होना l और जैसे कि पृथ्वी का अपनी दूरी पर घूमना सब इतना अनुशासन पर ही रहते हैं l अनुशासन दो प्रकार का होता है बाय अनुशासन और आंतरिक lllllllllllll

Similar questions