Hindi, asked by Aashthagor, 11 months ago

जीवन में बचत का महत्त्व', विषय पर अपने विचार लिखिए।​

Answers

Answered by divya14321
35

Answer:

Please mark as brainlist

बचत

‘बात कीजिए और सुंदर और सुरक्षित भविष्य बनाइए।’ यह नारा आज के युग का है यों तो मनुष्य शुरू से ही बचत करता आ रहा है। लेकिन पूर्व काल में की गई बचत से आज की बचत के अर्थ में बहुत बड़ा परिवर्तन आ गया है। भूखा या अधपेट रहकर बचत नहीं करनी है, परंतु फिजूलखर्ची पर अवश्य रोग लगानी है। आजकल तो बिजली और पानी की बचत की ओर समाज का ध्यान आकर्षित किया जा रहा है। दरअसल बचत एक प्रवृति है जो मनुष्य को संयमित और सुखी जीवन बिताने की ओर संकेत करती है।

बचत करने का आज का अर्थ है। राष्ट्र या देश की सेवा करना। आज अर्थतंत्र का युग है। अर्थ को किसी तिजोरी, गड्ढे आदि में नहीं छिपया जाए ओर न स्वर्ण खरीकर उसे जाम कर दिया। आज अर्थ उत्पादन शकित से जुड़ चुका है। एक व्यक्ति की बचत यदि वह डाकखाने, बैंक, कंपनियों आदि में लगी हुई है तो इसका मतलब है कि आप राष्ट्रीय सेवा के कार्यों में अपना योगदान दे रहे हैं। क्योंकि आपकी जमा-पूंजी से नया विकास हो रहा है ओर नई योजनांए शुरू की जा रही हैं। इस प्रकार आपका धन तो बढ़ेगा ही, साथ में समाज और देश की अर्थव्यवस्था भी सुधरेगी।

बचत की आदत सुखी जीवन का आधार है। उतना ही खर्च कीजिए, जितनी की आवश्यकता है। फिजूलखर्ची न केवल आपके लिए कष्टदायक सिद्ध हो सकती है। अपितु, सारे समाज व राष्ट्र के लिए भी हानिकारक सिद्ध हो सकती है।

Answered by halamadrid
61

■■"जीवन में बचत का महत्व"■■

हम सभी को बचत करना सीखना चाहिए।आज के जमाने में महंगाई बहुत बढ़ गई है,इसलिए पैसों को सोच समझकर व सही जगहों पर खर्च करना चाहिए।

आप भले ही बहुत अमीर हो,लेकिन फिर भी पैसों की बचत करना जरूरी है क्योंकि लक्ष्मी चंचल होती है,वह एक जगह नही टिकती।

आज आपके पास भले ही बहुत सारे पैसे हो,लेकिन जरूरी नही कि कल भी आपके पास होंगे।पैसों की जरूरत कभी भी पड़ सकती है।

मुश्किल समय में यदि आपके पास पैसे न हो,तो आप क्या करोगे?इसलिए,पैसों का सदुपयोग करना और बचत करना आवश्यक है।

बचत केवल पैसों की ही नही बल्कि समय और अन्य वस्तुओं की भी करनी चाहिए।समय और वस्तुओं का सदुपयोग करना व जितना आवश्यक हो,उतना ही इनका इस्तेमाल करना जरूरी होता हैं।

Similar questions