३) जीवन में बचत का महत्व विषय पर अपने
विचार १२ से १५ पंक्तियों में लिखिए।
Answers
Answer:
बिना बचत को पूर्ण महत्ता दिए हुए कोई भी व्यक्ति धनवान नहीं बन सकता है । पैसे अथवा धन की बचत ही महत्वपूर्ण है, आवश्यक नहीं; मनुष्य अनेक रूपों में जीवन में बचत कर सकता है । समय अत्यंत महत्वपूर्ण है । एक बार गुजरा हुआ समय दुबारा वापस नहीं लौटता है ।
Explanation:
मनुष्य को जीवन यापन के लिए कठोर परिश्रम करना पड़ता है ।अपने परिवार के भरण-पोषण के लिए अब उसके सुख-सुविधा प्रदान करने के लिए पर भी कभी आ सकती है ।जीवन में विपत्ति किसी पर भी कभी भी आ सकती है। नौकरी छूट जाना, व्यापार में घाटा होना, या कोई लंबी बीमारी हो जाना जैसी परिस्थिति हो सकती है ।जो लोग भविष्य की चिंता किए बिना केवल वर्तमान में ही जीते हैं उन्हें ऐसे समय में अनेक कठिनाइयों का सामना करना पड़ सकता है ।दूसरी और समझदार लोग "आज की बचत कल का सुख" सूत्र का पालन करते हैं। ऐसे वक्त पर दूसरों के सामने हाथ फैलाने से बचाता है ।उनके पास भोजन तो चिंता के स्थान पर नई नौकरी के लिए प्रयास करके या व्यापार को पुन: स्वपित करने के लिए समय होता है