Hindi, asked by ayaninamdar121, 1 day ago

जीवन में डायरी का महत्व इस विषय पर 8 से 10 वाक्य में अपने विचार लिखिए​

Answers

Answered by Anonymous
10

Answer:

\sf\fbox\red{Answer:-}

विद्यार्थी अपने जीवन का लेखा जोखा डायरी में लिखना पसंद करते है। कुछ विद्यार्थी अपने मन के भावो को लोगो के समक्ष कहने से हिचकते है। यही वजह है कि वह अपनी सारी अनकही बातें डायरी में लिखते है। अपने दैनिक जीवन के अनुभव, कुछ अच्छी बुरी बातें इत्यादि डायरी में लिखकर अपने भावो को व्यक्त करते है। विद्यार्थी अपने रोज़मर्रा जीवन में घटने वाले महत्वपूर्ण कार्यो को लिखते है। डायरी में लिखने से विद्यार्थी के मन में दबे जज़्बातों को आवाज़ मिलती है और उनका भारी मन हल्का हो जाता है। कुछ विद्यार्थी बहुत संवेदनशील होते है और वह अपने भावनाओ को डायरी के पन्नो में कैद कर लेते है। उन्हें लगता है कि शायद लोग उनके इन भावनाओ को नहीं समझ पाएंगे।

कुछ विद्यार्थी अच्छे लेखक होते है। वह शायरी, कहानी और कविताएं अपने डायरी में लिखते है। डायरी को वह ऐसे गुप्त जगह पर रखते है ताकि कोई उसे पढ़ ना ले जब तक वह ना चाहे। डायरी में लेख लिखकर वह अपने लेखन परिचय का उदहारण देते है। डायरी विद्यार्थियों के लिए एक बेहतरीन लेखन माध्यम है।

Answered by kusumhudia
1

Answer:

Here is your answer in Hindi:-

घटनाओ का प्रभाव जिस प्रकार उनके जीवन में पड़ेगा, वह उसको अपने डायरी के माध्यम से साझा करते है। डायरी विद्यार्थी का ईमानदार साथी होता है और एक अमूल्य धन से कम नहीं है। डायरी बीती पुरानी बातें और वर्तमान की बातों को सहज कर रखता है। विद्यार्थी को अपनी प्रगति का आत्म विश्लेषण भी खुद को करना पड़ता है।

I Hope this helps you. Mark as brainliest answer. STAY HOME,STAY SAFE. Follow me on Brainly.

Similar questions