Hindi, asked by ishwari2468, 3 days ago

'जीवन में नम्रता महत्वपूर्ण भूमिका निभाती हैं। इस कथन की पुष्टि कीजिए।​

Answers

Answered by dilipraut2108
1

सरल व्यवहार का प्रतीक है नम्रता. नम्र इंसान किसी भी समस्या से आसानी से उबर सकता है. नम्रता एक गुन है, ना की कमजोरी.

Explanation:

1) नम्रता दिखाते समय हम महान व्यक्ती के समान हो जाते है.

२) जहा नम्रता से काम निकल जाये वहा उग्रता नही दिखाने चाहिये.

३) किसी शांत और विनम्र व्यक्ती से अपनी तुलना करके देखिये आप को लगेगा की आपका घमंड निश्चय त्याग ने जैसा है.

४) नम्रता स्वर्ग के रस्ते की कुंजी है.

५) विनय और नम्रता के साथ हम बहुत अमूल्य रत्न जैसे है.

६) विनम्रता का अर्थ हे अत्याधिक प्रतिकूल परिस्थिती यो मे भी पूरी तरह से समायोजित होने की क्षमता पेदा कर लेना विनम्र व्यक्ती कभी भी नही टुटता.

७) स्वाभिमानी भी वही श्रेष्ठ है जो विनम्रता को प्रथम स्थान मे रखता है.

८) वास्तविकता मे महान पुरुष की पहली पहचान उसकी नम्रता ही होती है.

९) नम्रता से वे कार्य भी बन जाती है जो कठोरता से नही बन पाते.

१०) इसीलिये हमारे जीवन मे नम्रता का बहुत ही मूल्य है.

Similar questions