Chemistry, asked by abhishekksingh6512, 1 year ago

जैवनिम्ननीय बहुलक क्या हैं? एक जैवनिम्ननीय ऐलिफ़ैटिक पॉलिएस्टर का उदाहरण दीजिए।

Answers

Answered by Abhis506
0

The answer is in the attachment hopemejnahwbhdbdhahwjnwu you whwhwh

Attachments:
Answered by Dhruv4886
0

जैवनिम्ननीय बहुलक और एक जैवनिम्ननीय ऐलिफ़ैटिक पॉलिएस्टर का उदाहरण निम्नलिखित है -

• परिभाषा :- अनेक बहुलक पर्यावरणी निम्नीकरण प्रक्रमों के प्रति सर्वथा प्रतिरोधी होते है और इस प्रकार ये बहुलक ठोस अपशिष्ट द्रव्यों के संचयन के लिए उत्तरडाई होते है| इन ठोस अप्सिष्ठों मे गंभीर पर्यावरणी समस्या उत्पन्न होती है|

• यह लम्बे समय तक अनिम्ननिकृत रूप मे पड़े रहते है | सामान्य जानकारी और बहुलक ठोस अप्सिष्ठों द्वारा उत्पन्न समस्याओ को ध्यान मे रखते हुए कुछ नये जैवनिम्ननीय संशलिस्ट बहुलक को अभीकल्पित और विकसित किया जाता है| ऐसे बहुलको को जैवनिम्ननीय बहुलक कहा जाता है|

•उदाहरण :

•पॉलि – β – हाइड्रॉक्सीब्यूटिरेट-को – β -हाइड्रॉक्सी-वैलेरेट (PHBV) :

यह 3-हाइड्रॉक्सीब्यूटेनोइक अम्ल और 3-हाइड्रॉक्सीपेन्टेनोइक अम्ल के सहबहुलकन से प्राप्त होता है। PHBV को उपयोग विशिष्ट पैकेजिंग, अस्थियों में प्रयुक्त युक्तियों और औषधों के नियन्त्रित मोचन में भी होता है। पर्यावरण में PHVB का जीवाण्विक निम्नीकरण हो जाता है।

Similar questions