Hindi, asked by rishineetukapoor123, 7 months ago

जीवन में पिता के महत्व को समझते हुए एक लेख
लिखिए

Answers

Answered by vishwa12393
1

Answer:

पिता हमें पढ़ाते हैं लिखाते हैं, एक कामयाब इन्सान बनाते है| जब बच्चे को कामयाबी हांसिल होती है चाहे वो कितनी बड़ी हो चाहे कितनी छोटी माता पिता को लगता है की ये कामयाबी उन्हें मिली है.

पता नहीं क्यों हमे हमारे पिता इतना प्यार करते हैं, दुनिया के बैंक खाली हो जाते हैं मगर पिता की जेब हमेशा हमारे लिए भरी रहती हैं पता नहीं जरुरत के समय न होते हुए कहाँ से पैसे आ जाते हैं.

भगवान के रूप में माता-पिता हमें एक सौगात हैं जिनकी हमें सेवा करनी चाहिए और कभी उनका दिल नहीं तोडना चाहिए.

माता-पिता का कर्ज दुनिया में सभी कर्जों से बहुत बड़ा होता है जिसे किसी भी कीमत से चुकाया नहीं जा सकता है.

माता जितना प्यार करती हैं पिता भी उतना ही प्यार करते हैं, माता पिता के प्यार का कोई मोल नहीं होता है.

पिता जी हमेशा चाहते हैं की उनका बच्चा किसी गलत रास्ते पे न जाए और हमेशा जिम्मेदारियों को समझे| पिता जी हमे अच्छे से अच्छे स्कूल में भेजते हैं, पैसे कम होते हुए भी हमारे लिए पुरे पैसों का इंतजाम कर देते हैं.

पिता जी हमें बचपन में अपनी पीठ पर बिठा कर घुमाते थे, घोडा बन कर इधर उधर धूमाते थे, और बड़े हो कर अपनी सारी धन संपत्ति हमें दे देते हैं ताकि हम खुश रहे.

मेरे आदर्श मेरे पालन पोषण करने वाले मेरे पिता है|

धरती पे भगवान के रूप में मेरे माता पिता ही हैं जो मुझे प्यार करते है और मेरे साथ हमेशा मेरी परेशानियों को हल करने में सहायता देते है.

जीवन में पिता का होना बहुत जरुरी होता है बिना पिता के जीवन मानो बीना छत के घर, बीना आसमान के जमीन का होना है| पिता का जीवन में बहुत बड़ा भाग होता है जिसकी व्याख्या करना बेहद मुश्किल है.

पिता न होते तो घर नहीं चलता| बिना पिता के दुनिया कभी नहीं अपनाती| पिता का जीवन में होना बहुत जरूरी है जिनके पास पिता होते हैं उसके पास दुनिया की सबसे बड़ी ताकत होती है.

पिता से ही नाम है और पहचान है, माता पिता एक वो अनमोल रत्न है जिनके आशीर्वाद से दुनिया की सबसे बड़ी कामयाबी भी हांसिल की जा सकती है.

माता पिता ही है जो हमें सच्चे दिल से प्यार करते हैं बाकी इस दुनिया में सब नाते रिश्तेदार झुठे होते हैं| पिता हमें पढ़ाते हैं लिखाते हैं, एक कामयाब इन्सान बनाते है.

जब बच्चे को कामयाबी हांसिल होती है चाहे वो कितनी बड़ी हो चाहे कितनी छोटी माता पिता को लगता है की ये कामयाबी उन्हें मिली है.

पता नहीं क्यों हमे हमारे पिता इतना प्यार करते हैं, दुनिया के बैंक खाली हो जाते हैं मगर पिता की जेब हमेशा हमारे लिए भरी रहती हैं पता नहीं जरुरत के समय न होते हुए कहाँ से पैसे आ जाते हैं.

भगवान के रूप में माता- पिता हमें एक सौगात हैं जिनकी हमें सेवा करनी चाहिए और कभी उनका दिल नहीं तोडना चाहिए| माता पिता जी को हमेशा ही खुशी देनी चाहिए उनसे ही दुनिया है और दुनिया में आपका अस्तित्व है.

hope it's help you

please follow me

Similar questions