Hindi, asked by trayamgoswami690, 10 months ago

जीवन
में पर्वों
का महत्व
अनुच्छेद

pls answer it's very important​

Answers

Answered by vksheoran599
7

Explanation:

जीवन के पर्वो का महत्व जीवन मैं बहुत महत्वपूर्ण होता है ।हमारे जीवन में जो पर्व हमारे जीवन में आते हैं वह बहुत रंग लाते हैं ।जैसे होली दिवाली रक्षाबंधन आदि यह सब त्योहार हमारे जीवन में बहुत रंग लाते हैं ।यह सभी पर्व बहुत जरूरी भी होते हैं जैसे होली इस दिन प्रह्लाद ने भक्ति का उधर किया था और बुराई को मिटाया था ।यह सभी त्यौहार हमारे जीवन में एक संदेश मिलाते हैं और दिवाली का संदेश यह है कि इस दिन राम ने रावण को बुराई को हराकर अच्छाई की जीत करी थी ।यह यह सभी त्यौहार भाई बहन के प्यार में भी बहुत रंग लाती है ।रक्षाबंधन भाई बहन का त्यौहार होता है। इस दिन बहन भाई को राखी बनती है और भाई बहन की रक्षा करने के लिए वचन देता है इसलिए हमारे जीवन में पर्वों का बहुत महत्व होता है। हमें यह त्यौहार खुशी खुशी मनाने चाहिए।

Similar questions