Hindi, asked by Spidheshshd, 3 months ago

जीवन में सुख से क्या अभिप्राय है? *
1 point

Answers

Answered by mcchaturvedi
0

सुख शब्द मानव जीवन में मानव को एक आनंद की अनुभूति देने वाला शब्द है मनुष्य जीवन का एक लक्ष्य सभी सुखों की प्राप्ति करना भी होता है जिस प्रकार मानव मानव समाज से घर से परिवार से अपने मित्र गण बंधुओं से बिना मिले उनके साथ समय नाम बताएं नहीं रह सकता नहीं रह सकता उसी प्रकार अगर उसके जीवन में सुख की अनुभूति ना हो तो मनुष्य अपने आप को मृत के समान मानने लगता है हमारे पुराण कहते हैं कि सुख के पीछे दुख है और सुख दुख के बाद ही आता है पर मनुष्य केवल सुख की अनुभूति चाहता है दुख की सीख नहीं चाहताl यह विधि का विधान नहीं है अगर हम सुख से खुशियां आनंद उल्लास की इच्छा होती है तो हमें दुख से भी कुछ प्राप्त होता है वह हमें जीवन में आगे बढ़ने के लिए लड़ना समस्याओं का सामना करना उनका हल ढूंढना तथा अपने जीवन में आने वाली कठिनाइयों के लिए स्वयं से खड़े होने की मजबूती देता है अतः जीवन में सुख का अभिप्राय केवल हमारे भौतिक सुख नहीं है मानसिक सुख का भी एक अपना अलग स्वरूप है जिसे मनुष्य को पहचानना बहुत ही आवश्यक हैl

Explanation:

Hope it will help you!!

Answered by lakshaysoni01279473
1

Answer:

लेखक के अनुसार, जीवन में 'सुख' का अभिप्राय केवल उपभोग-सुख नहीं है। परन्तु आजकल लोग केवल उपभोग के साधनों को भोगने को ही 'सुख' कहने लगे है। विभिन्न प्रकार के मानसिक, शारीरिक तथा सूक्ष्म आराम भी 'सुख' कहलाते हैं।

Similar questions