जीवन में स्वच्छता का महत्व बताते हुए अध्यापक अथवा छात्र के बीच मध्य संवाद लिखिए
Answers
Answer:
i don't know this is correct or not so check wording thank uh
जीवन में स्वच्छता का महत्व बताते हुए अध्यापक अथवा छात्र के बीच मध्य संवाद :
अध्यापक : आज मैं तुम्हें जीवन में स्वच्छता का महत्व बताना चाहता हूँ , स्वच्छता का हमारे जीवन में बहुत महत्व होता है |
छात्र : हांजी , मैं इस विषय में जानने के लिए बहुत उत्सुक हूँ |
अध्यापक : हमें अपने आस पास स्वच्छता बनाए रखनी चाहिए , स्वच्छता बनी रहने से हमारा पर्यावरण स्वच्छ बना रहता है |
छात्र : अस्वच्छता के कारण हमारे देश को बहुत नुकसान होगा | यदि देश में चारों अस्वच्छता होगी और देश के नागरिक अस्वस्थ होंगे और उनके स्वास्थ्य के लिए सरकार को धन खर्च करना पड़ेगा |
अध्यापक : सही समझ गए तुम , अस्वच्छता के कारण हमें बहुत नुकसान होते है |
छात्र : हमें अपने घर को साफ रखना चाहिए | अपने शरीर को साफ रखना चाहिए , ताकि हम बिमारियों से बच सके |
अध्यापक : हमारा वातावरण जितना स्वच्छता से भरा होगा उनता ही हमारा जीवन सरल और अच्छा होगा |
छात्र : हम सब मिलकर स्वच्छता के लिए जागरूक करेंगे |
अध्यापक : शाबाश |