Hindi, asked by jojijalsa, 2 months ago

'जीवन में सफल होने के लिए आप क्या करोगे?' इस पर पाँच वाक्य लिखिए। अपने मित्र को समय के सदुपयोग की सीख देते हुए एक पत्र लिखिए।​

Answers

Answered by ramakantaramu
1

Answer:

समय का सदुपयोग करने के लिये, प्रत्येक कार्य को करने का समय निश्चित करना चाहिये। अगर हम सब काम समय पर कर लें तो पायेंगे कि हमारा जीवन कितना सुखद, शान्त और व्यवस्थित है। हमें कभी पछताना नहीं पड़ेगा। जो व्यक्ति समय का महत्व नहीं समझते, बेकार गप्पें मारते हैं, इधर उधर घूमते हैं, योजनाबद्ध तरीके से काम नहीं करते, वह जीवन की दौड़ में पिछड़ जाते हैं। उनका कोई काम समय पर पूरा नहीं होता। समय सूखी रेत की तरह हाथ से फिसल जाता है और वह हाथ मलते रह जाते हैं। समय निकल जाने के बाद हम कुछ नहीं कर सकते। तुलसीदास ने कहा है, ‘का वर्षा जब कृषि सुखानी’ अर्थात खेती सूखने के बाद वर्षा का कोई महत्व नहीं होता। इसी प्रकार समय निकलने के बाद हम कुछ नहीं कर सकते इसलिए हमें अपना हर काम समय पर समाप्त कर लेना चाहिए।

Answered by prachisrivastava957
3

जीवन में सफल होने के लिए कुछ रास्ते :

1. देवाशीष चक्रवर्ती सफल होने के कर्इ रास्ते हैं. ...

2. मानसिक ऊर्जा बढ़ाएं ...

3. जानकारी को बढ़ाते रहें ...

4. सही खान-पान और नियमित व्यायाम जरूरी ...

5. अच्छा व्यवहार जरूरी ...

6. जीवन का मकसद जानें ...

7. सवाल पूछने में न हिचकिचाएं ...

8. काम और परिवार को अलग-अलग रखें....

hope this answer will help u

please mark brainliest !

Similar questions