Hindi, asked by fatima2074, 2 months ago

जीवन में सफलता प्राप्त करने के लिए आप नकारात्मकता और सकारात्मकता में से कौन सा रास्ता चुनेंगे और क्यों चुनेंगे​

Answers

Answered by anilantilanil00
3

सत्य है कि हम जैसा सोचते हैं, वैसा ही प्राप्त करते हैं। नकारात्मक सोच जहाँ हमें निराशावादिता और नाकामी की ओर ले जाती है, वहीं सकारात्मक विचार हमें सकारात्मकता और सफलता की ओर अग्रसर करते हैं।

कई शोधों से भी यही बात सामने आई है कि हमारी सोच हमारी कार्यक्षमता को प्रभावित करती है। हम जैसा सोचते हैं, वैसा ही कार्य करते हैं। यदि हम दिन के 24 घंटों में से दस घंटे नकारात्मक बातें करते हैं तो धीरे-धीरे हमारी सोच भी नकारात्मक होने लगती है फिर हमें दुनिया के हर इंसान में बुराई ही नजर आने लगती है।

अच्छा सोचें :-

यदि हम ये ठानकर चलें कि आज दिनभर हम जो भी सोचेंगे, अच्छा ही सोचेंगे तो निश्चित ही हमारा दिन अच्छा जाएगा। यही प्रयोग हम सप्ताहभर के लिए भी कर सकते हैं, उसके बाद देखिए आपके जीवन में क्या परिवर्तन आता है।

Answered by anshika1021
2

Answer:

सकारात्मकता क्योंकि सकारात्मकता सफलता की कुंजी है ।

Similar questions
Math, 9 months ago