Hindi, asked by conorafdal, 4 months ago

जीवन में सफलता प्राप्त करना प्रायः हर युवक -युवती का सपना होता है।लेकिन अक्सर युवकों के सामने यह कठिनाई आती है कि वे किस क्षेत्र में आगे बढ़ें। यह निश्चय कर पाना सचमुच एक कठिन काम है।आज का युवक बहुत कुछ करने के सपने देखता है।कोई फिल्म देखते ही नायक बनने के सपने देखने लगता है,किसी वैज्ञानिक को सम्मान मिलते देखा तो वही बनना है।सपने देखो किंतु उनमें उलझकर न रह जाओ। मनुष्य को अपनी शक्ति व ऊर्जा को सोच-समझकर प्रयोग करना चाहिए।अतः जिस काम में सबसे अधिक रुचि हो,उसे ही पेशे के रूप में अपनाना चाहिए ।परिश्रम के साथ अपने जीवन लक्ष्य को प्राप्त करने का प्रयास करना चाहिए।

प्र-1 प्रायः युवक क्या सपना देखते हैं ?

प्र-2 अक्सर युवकों के सामने क्या कठिनाई आती है ?

प्र-3 मनुष्य को किसका प्रयोग सोच- समझकर करना चाहिए ?

प्र-4 युवक को कौन-सा पेशा अपनाना चाहिए ?

प्र-5 इस गद्यांश के लिए उचित शीर्षक लिखिए ?

Answers

Answered by MultipleThanker001
3

1. प्रायः हर युवक क्या सपना देखते हैं?

= हर युवक जीवन की सफलता का सपना देखते हैं।

2. अक्सर युवकों के सामने क्या कठिनाई आती है?

= अक्सर युवकों के सामने यह कठिनाई आती है कि वह किस क्षेत्र में आगे बढ़े।

3. मनुष्य को किसका प्रयोग सोच समझकर करना चाहिए?

= हर मनुष्य को अपनी शक्ति व ऊर्जा का प्रयोग सोच समझकर कर करना चाहिए।

4. युवक को कौन सा पैशा अपनाना चाहिए?

= जिस काम में सबसे अधिक रूचि हो, उसे ही अपनाना चाहिए।

5. इस गद्यांश के लिए उचित शीर्षक लिखिए?

= मनुष्य की सफलता।

#TheBrainlyGod

Similar questions