Hindi, asked by Tumbsdk, 11 days ago

जीवन में समस्या का समाधान झगड़े से नहीं निकलता इस विषय पर अपने विचार लिखिए​

Answers

Answered by Anonymous
11

Answer:

जीवन में संघर्ष से ऊबिए नहीं। वास्तव में यह तो जीवन को रसीला और जाग्रत बनाए रखने के लिए है। तुमने देखा, कई बार अति शांति में भी लोग ऊब जाते हैं, अति सुख आदमी को मदहोश बना देता है इसलिए अति संपत्ति, विपत्ति का दूसरा नाम है। दुख हमें जगाए रहता है, विपत्ति या प्रतिकूलताएं जो जीवन में आती हैं, हमें जागृत रखती हैं, वरना सुख और अनुकूलता, सुविधाएं बहुत संभव है कि हमें सुला दें, इसलिए सुख की निरंतरता में जागते रहना मुश्किल काम है।

Similar questions