Hindi, asked by vilashdeshmukh153, 11 months ago


जीवन में सत्यनिष्ठा का महत्व| निबंध​

Answers

Answered by ArchitPathak
2

Answer:

सत्यनिष्ठा के अंग्रेजी पर्याय integrity का तात्पर्य किसी चीज के सम्पूर्ण रूप से जुड़े होने ओर आंतरिक सुसंगति से हैं. सत्यनिष्ठा के अंतर्गत नैतिक सिद्धांतों के बीच में आंतरिक सुसंगति और नैतिक सिद्धांतों तथा व्यवहार में सुसंगति दोनों आते हैं. सत्यनिष्ठा सम्पन्न व्यक्ति का आचरण लगभग हर स्थिति में उसके नैतिक सिद्धांत के अनुरूप होना चाहिए और नैतिक सिद्धांत वस्तुनिष्ठ आधार पर नैतिक होना चाहिए.

सुसबद्धता में निहित है कि नैतिक सिद्धांतों का अधिक्रम या सोपान क्रम भी सुनिश्चित होना चाहिए ताकि अगर दो सिद्धांतों का टकराव हो तो भी कर्ता को इस बात का संशय न हो कि उसे किस सिद्धांत को वरीयता देनी हैं अगर किसी नैतिक सिद्धांत से विचलन होता है तो उस विचलन को न्यायसंगत ठहराने के लिए पर्याप्त आधार होना चाहिए. प्रसिद्ध दार्शनिक कांट की भाषा में कहे तो मुझे किसी नियम के उल्लंघन का हक तभी है जब मैं यह कहूँ कि जैसी स्थिति में मैं हूँ वैसी स्थिति में नियम का उल्लंघन करना भी नियम माना जा सकता हैं.

सत्यनिष्ठा के प्रकार (types Of Integrity)

सत्यनिष्ठा बहुत व्यापक शब्द है इसे और अधिक सुपरिभाषित करने के लिए विभिन्न क्षेत्रों के अनुसार देखा जा सकता हैं जैसे

बौद्धिक सत्यनिष्ठा (Intellectual integrity)

व्यक्तिगत सत्यनिष्ठा (Personal integrity)

व्यावसायिक सत्यनिष्ठा (Business Professional integrity)

कलाकार की सत्यनिष्ठा (Integrity of the artist)

ब्रांड की सत्यनिष्ठा (Brand integrity)

बौद्धिक सत्यनिष्ठा (Intellectual integrity)-

अपना मूल्यांकन उन्ही प्रतिमानों पर तथा उतनी ही कठोरता से करना जिन पर हम किसी और का मूल्यांकन करते हैं. अगर कोई व्यक्ति पीठ पीछे किसी और के बारे में गलत बोलता है तो उसे किसी ऐसे व्यक्ति पर नाराज नहीं होना चाहिए जो उसके बारे में पीछे से गलत बोलता हो.

अपने सिद्धांतों और व्यवहारों पर गहराई से विचार करके उन असंगतियों और अंतविरोधों की खोज करना जो हमारी सत्यनिष्ठा पर सवाल उठाते हैं और जहाँ तक संभव हो ऐसी असंगतियों को समाप्त करने की कोशिश करना.

बौद्धिक पाखंड- इसका अर्थ है अपने लिए अलग तथा दूसरों के लिए अलग नैतिक मानदंड रखना तथा अपने अंतविरोधों के प्रति लापरवाह रहना या उन्हें जान बूझकर नजरअंदाज करना.

व्यक्तिगत सत्यनिष्ठा (Personal integrity)- वैयक्तिक नैतिक सिद्धांतों व आचरण के बीच सुसंगति बनाए, इसका सम्बन्ध सम्पूर्ण जीवन से है किसी क्षेत्र विशेष से नहीं.

व्यावसायिक सत्यनिष्ठा (Business Professional integrity)- अपने व्यवसाय से जुड़े उन नैतिक सिद्धांतों का पालन करना जो उस व्यवसाय की आचार संहिता में शामिल हैं. जैसे वकील द्वारा अपने मुवक्किल की पूरी सहायता करना नैतिक है और दूसरे पक्ष के वकील से सांठ गाँठ कर लेना अनैतिक हैं.

अगर व्यावसायिक नैतिकता व सामाजिक नैतिकता में गहरा अन्तर्विरोध हो तो नैतिक संकट उत्पन्न होता हैं. ऐसे में सामाजिक नैतिकता का पालन करना चाहिए. यदि अस्पताल चिकित्सक से अनावश्यक तौर पर किसी मरीज की सर्जरी करने को कहे तो उसे आचरण संहिता के इस नियम का पालन नहीं करना चाहिए कि कनिष्ठ चिकित्सक, वरिष्ठ चिकित्सक के निर्देशों के पालन करेगे.

कलाकार की सत्यनिष्ठा (Integrity of the artist)- कलाकार को वही बात कहनी चाहिए जो वह सचमुच सोचता हैं. किसी आर्थिक लाभ या अन्य प्रकार के दवाब में आकर कोई गलत बात व्यक्त नहीं करनी चाहिए. कलाकार की बातों से समाज पर गहरा प्रभाव पड़ता है इसलिए उसकी नैतिक जिम्मेदारी हैं कि झूठ का प्रचार प्रसार न करे.

ब्रांड की सत्यनिष्ठा (Brand integrity)- किसी ब्रांड का अपनी छवि को सुसंगत रखना जैसे विज्ञापनों का प्रायः एक जैसा होना बाजार सम्बन्धी नीतियों में समरूपता आदि ब्रांड सत्यनिष्ठा के अंतर्गत आते हैं.

व्यक्तिगत जीवन में सत्यनिष्ठा के लाभ (Benefits of integrity in personal life)

इससे व्यक्ति की विश्वसनीयता बढ़ती है. विश्वसनीयता बढ़ने से बाजार, राजनीति या प्रशासन में उसकी सफलता की सम्भावना बढ़ती हैं.

सम्मान बढ़ने से उसे आत्मसंतोष प्राप्त होता है इससे निष्पादन और बेहतर होता हैं.

अगर ऐसे व्यक्ति से कोई गलती हो भी जाती है तो उसे अपवाद समझा जाता है या ये माना जाता है कि उसका इरादा गलत नहीं रहा होगा.

Similar questions