Hindi, asked by VDHAUNI, 4 months ago

जीवन में शिक्षा के महत्व पर बातचीत करते हुए पिता और पुत्री के माध्यम होने वाले संवाद लेखन

Answers

Answered by Rameshjangid
0

जीवन में शिक्षा के महत्व पर संवाद लेखन

पिता : क्या तुम्हे पता है कि हमारे जीवन मे शिक्षा का कितना महत्व है ?

पुत्री : हाँ पिताजी, मुझे पता है।

पिता : क्या तुम्हे पता है कि हम पढ़ लिखकर क्या क्या कर सकते हैं ?

पुत्री : हम पढ़ाई करके बहुत कुछ तो बन सकते ह लेकिन आप मुझे आप ही बताओ ।

पिता : ठीक है बेटी, लेकिन तुम्हे पता होना चाहिए कि ये शिक्षा तुम्हारे लिए कितनी महत्वपूर्ण है। इसलिए तुमको इसके महत्व को जानकर पूरी मेहनत करनी चाहिए।

पुत्री : जी पिता जी, अब से मैं मोबाइल कम चलाऊंगा और पढ़ाई में पूरी मेहनत करूँगी।

पिता : हम शिक्षा ग्रहण करके जीवन मे एक सफल व्यक्ति बन सकते हैं । हम दूसरो की मदद कर सकते हैं और देश को प्रगति के पथ पर पहुचाने में अपना योगदान दे सकते है ।

पुत्री : हाँ, पिता जी मुझे आपकी बात समझ आ गयी हैं । अब से में अच्छे से मेहनत करूंगी और कुछ बड़ा बनने की पूरी कोशिश करूंगी ।

For more questions

https://brainly.in/question/4396691

https://brainly.in/question/47545162

#SPJ1

Similar questions