Hindi, asked by Aarav4484, 11 months ago

जीवन में त्योहारों का महत्व पर निबंध

Answers

Answered by tanmai71
235
hey here is ur answer
मानव जीवन अनेक विविधताओं से भरा हुआ है । अपने जीवनकाल में उसे अनेक प्रकार के कर्तव्यों व दायित्वों का निर्वाह करना पड़ता है । इनमें वह प्राय: इतना अधिक व्यस्त हो जाता है कि अपनी व्यस्त जिंदगी से स्वयं के मनोरंजन आदि के लिए समय निकालना भी कठिन हो जाता है ।

इन परिस्थितियों में त्योहार उसके जीवन में सुखद परिवर्तन लाते हैं तथा उसमें हर्षोंल्लास व नवीनता का संचार करते हैं । त्योहार अथवा पर्व सामाजिक मान्यताओं, परंपराओं व पूर्व संस्कारों पर आधारित होते हैं । जिस प्रकार प्रत्येक समुदाय, जाति व धर्म की मान्यताएँ होती हैं उसी प्रकार इन त्योहारों को मनाने की विधियों में भिन्नता होती है ।

सभी त्योहारों की अपनी परंपरा होती है जिससे संबंधित जन-समुदाय इनमें एक साथ भाग लेता है । सभी जन त्योहार के आगमन से प्रसन्नचित्त होते हैं व विधि-विधान से, पूर्ण हर्षोल्लास के साथ इन त्योहारों में भाग लेते हैं ।

प्रत्येक त्योहार में अपनी विधि व परंपरा के साथ समाज, देश व राष्ट्र के लिए कोई न कोई विशेष संदेश निहित होता है । भारत में विजयादशमी का पर्व जिस प्रकार असत्य पर सत्य की तथा अधर्म पर धर्म की विजय का संदेश देता है उसी प्रकार रक्षाबंधन का पावन पर्व भाई-बहन के पवित्र प्रेम और भाई का बहन की आजीवन रक्षा करने के संकल्प को याद कराता है । इसी प्रकार रंगों का त्योहार होली हमें संदेश देता है कि हम आपसी कटुता व वैमनस्य को भुलाकर अपने शत्रुओं से भी प्रेम करें ।

ईसाइयों का त्योहार क्रिसमस संसार से पाप के अंधकार को दूर करने का संदेश देता है तो मुसलमानों की ईद भाईचारे का संदेश देती है । इस प्रकार सभी त्योहारों के पीछे समाजोत्थान का कोई न कोई महान उद्‌देश्य अवश्य ही निहित होता है । लोग एक-दूसरे के करीब आते हैं जिससे आपसी वैमनस्य घटता है । त्योहारों के अवसर पर दान देने, सत्कर्म करने की जो परंपरा है, उससे सामाजिक ताने-बाने को बनाए रखने में मदद मिलती है ।

ये त्योहार मनुष्य के जीवन को हर्षोल्लास से भर देते हैं । इन त्योहारों से उसके जीवन की नीरसता समाप्त होती है तथा उसमें एक नवीनता व सरसता का संचार होता है । त्योहारों के आगमन से पूर्व ही मनुष्य की उत्कंठा व उत्साह उसमें एक सकारात्मक व सुखद परिवर्तन लाना प्रारंभ कर देते हैं । वह संपूर्ण आलस्य व नीरसता को त्याग कर पूरे उत्साह के साथ त्योहारों की तैयारी व प्रतीक्षा करता है ।

त्योहारों के शुभ अवसर पर निर्धन से निर्धन व्यक्ति भी नए वस्त्र धारण करते हैं एवं समस्त दुख-अवसादों को भुलाकर त्योहार की खुशियाँ मनाते हैं । त्योहारों के अवसर पर पंडितों, गरीबों तथा अन्य लोगों को दान आदि देकर संतुष्ट करने की प्रथा का भी समाज पर सकारात्मक प्रभाव पड़ता है । भूखे को भोजन, निर्धनों को वस्त्र आदि बाँटकर लोग सामाजिक समरसता लाने का प्रयास करते हैं ।
hope it is helpful ☺
Answered by bhatiamona
2

जीवन में त्योहारों का महत्व पर निबंध :

भूमिका :  त्योहार हमारे जीवन में बहुत महत्व रखते है | त्योहार हमें हमारी संस्कृति को दर्शाते है | त्योहार हमारे रीति-रिवाजों को समझाते है | त्योहार के बिना जीवन में कोई आनन्द नहीं है | त्योहार परिवार को आपस में जोड़ता है  | त्योहार के दिन सारा परिवार एक साथ मिलकर त्योहार मनाता है | त्योहार वाले दिन हमारे बड़े , बुज़ुर्ग हमें हर त्योहार का महत्व को बताते है |

त्योहारों का अलग-अलग महत्व : भारत देश में हर महीने त्योहार मनाए जाते है | होली का अलग महत्व है | होली प्यार का प्रतीक है | रंगो का त्योहार है | राखी भाई-बहन का त्योहार है| इस दिन सभी भाई-बहन आपसी रिश्ते को और मज़बूत करते है और रक्षा का वचन देते है | दहशरा , सच्चाई का प्रतीक माना जाता है | दिवाली जीत की प्रतीक मानी जाती है |

                सभी त्यौहार हमें कुह न कुछ सिखाते है | हमें जीवन में त्योहारों  से बहुत कुछ सीखना चाहिए | त्यौहार आपस में सब को जोड़ कर रखते है | जीवन में सभी त्योहारों का आनन्द लेना चाहिए| आपस में मिलकर त्यौहार बनाने चाहिए |

त्योहारों की प्रेम भावना : हर त्यौहार परिवार में आपसी रिश्तों को जोड़ कर रखती है | हर त्यौहार का अपना ही रंग होता है | हर त्यौहार आपस  में खुशियाँ बाँटता है | सब के रिश्तों को और गहरा बनाता है | हर त्यौहार के की अपनी भावना होती है | सब अपने-अपने रीति-रिवाजों से मनाते है | यह त्यौहार ही होते है , जो हमें सालों के बाद आपस में मिलवाते है |  त्यौहार में सब मिलते है और आपस में खुशियाँ मनाते है |

उपसंहार : हमें अपने परिवार के साथ सभी त्योहारों को ख़ुशी से मनाना चाहिए | त्यौहार ही हमें आपस में जोड़ कर रखते है | हमें हमारे परिवार से मिलाते है | हमें हमारी संस्कृति , रीति-रिवाजों के बारे में बताते है | तरह-तरह के पकवान बनाते है , मिठाइयाँ खाते है , अच्छे-अच्छे कपड़े पहनते है |

#SPJ3

----------------------------------------------------------------------------------------------------------

कुछ और जाने :

https://brainly.in/question/3983000

Mobile phone par padhai karne se hone wale nuksan per nibandh likhe....

https://brainly.in/question/5203019

लड़कियों की शिक्षा के प्रति परिवार और समाज में जागरूकता आए - इस के ऊपर एक निबंध लिखो

Similar questions