Hindi, asked by jyotigoel715, 4 months ago

जीवन में उत्सवों का महत्व पर अनुच्छेद​

Answers

Answered by biswaspami455
2

Answer:

प्रस्तावना- हमारे जीवन में त्योहारों का बहुत महत्व है। ... त्योहारों से हमारे जीवन में परिवर्तन और उल्लास का संचार होता है। त्योहार किसी भी जाति और देश उसके अतीत से सम्बन्ध जोड़ने का भी उत्तम साधन हैं। जीवन में पग पग पर आने वाली कठिनाइयों तनाव और पीड़ा को भुलाने का साधन भी त्योहार ही हैं।

Answered by kat123
5

Answer:

HERE'S THE ANSWER MATE -

त्योहारों के अवसर पर दान देने, सत्कर्म करने की जो परंपरा है, उससे सामाजिक ताने-बाने को बनाए रखने में मदद मिलती है । ये त्योहार मनुष्य के जीवन को हर्षोल्लास से भर देते हैं । इन त्योहारों से उसके जीवन की नीरसता समाप्त होती है तथा उसमें एक नवीनता व सरसता का संचार होता है ।

Similar questions