Hindi, asked by siladas9243, 1 year ago

जीवन निर्वाह में कौन सा समास है

Answers

Answered by malaytrivedi555
8

Tatpurush Samas (तत्पुरुष समास)

Answered by bhatiamona
6

जीवन-निर्वाह का समास विग्रह...

जीवन-निर्वाह = जीवन का निर्वाह

ससास = तत्पुरुष समास

Explanation:

जीवन-निर्वाह में द्वितीय पद प्रधान है, इसलिये यहाँ तत्पुरुष समास होगा।

इस शब्द में तत्पुरुष समास इसलिये होगा, क्योंकि उस शब्द में द्वितीय पद प्रधान है। तत्पुरुष समास में द्वितीय पद प्रधान होता है।

दो या दो से अधिक पदों से मिलाकर बनाए गए नए पद को समास कहते हैं। इस समासीकरण में मूल शब्दों से बने नये शब्द का भिन्न अर्थ होता है। समास द्वारा बनाए गए शब्द को पुनः उसके मूल शब्दों के स्वरूप में लाने की प्रक्रिया को समास विग्रह कहते हैं।

Similar questions