Hindi, asked by nikhilkumarsahu415, 8 months ago

जीवन नहीं मरा करता है​

Answers

Answered by rakhister80
6

जीवन नहीं मरा करता है

छिप - छिप अश्रु बहाने वालो !

मोती व्यर्थ लुटाने वालो !

कुछ सपनों के मर जाने से जीवन नहीं मरा करता है ।

सपना क्या है? नयन - सेज पर

सोया हुआ आँख का पानी,

और टूटना है उसका ज्यों

जागे कच्ची नींद जवानी।

गीली उमर बनाने वालो!

डूबे बिना नहाने वालो!

कुछ पानी के बह जाने से सावन नहीं मरा करता है।

माला बिखर गई तो क्या है ?

खुद - ही हल हो गई समस्या ।

आँसू ग़र नीलाम हुए तो

समझो पूरी हुई तपस्या।

रूठे दिवस मनाने वालो !

फटी कमीज़ सिलाने वालो !

कुछ दीयों के वुझ जाने से आँगन नहीं मरा करता है ।

खोता कुछ भी नहीं यहाँ पर

केवल ज़िल्द बदलती पोथी ,

जैसे रात उतार चाँदनी

पहने सुबह धूप की धोती।

वस्त्र बदलकर आने वालो !

चाल बदलकर जाने वालो !

चंद खिलौनों के खोने से बचपन नहीं मरा करता है ।

कितनी बार गगरियाँ फूटी

शिकन न आई पनघट पर ।

कितनी बार किश्तियाँ डूबी

चहल - पहल वैसी है तट पर ।

तम की उमर बढ़ाने वालो !

लौ की आयु घटाने वालो !

लाख करे पतझर कोशिश पर उपवन नहीं मरा करता है ।

लूट लिया माली ने उपवन

लुटी न लेकिन गंध फूल की ।

तूफानों तक ने छेड़ा

पर खिड़की बंद न हुई धूल की ।

नफ़रत गले लगाने वालो !

सब पर धूल उड़ाने वालो !

कुछ मुखड़ों की नाराज़ी से दर्पण नहीं मरा करता है ।

- श्री गोपालदास ' नीरज '

Similar questions